बॉलीवुड के शानदार फिल्म मेकर कहे जाने वाले राजकुमार हिरानी 62 साल के हो चुके हैं. कहानी कहने की कला और उसे पर्दे पर उतारने का शानदार हुनर रखने वाले राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड में कई शानदार और सुपरहिट फिल्में दी हैं. थ्री इडियट, डंकी, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई और संजू जैसी जबरदस्त फिल्में देकर राजकुमार ने फैंस को अपने डायरेक्शन से कई दफा इंप्रेस किया है. इस मौके पर एक पुराना इंटरव्यू याद आ रहा है इसमें रणबीर कपूर ने संजू जैसी फिल्म में रोल मिलने को लेकर अपने पिता का एक किस्सा याद किया.
पापा राजकुमार सर की मां के पैरों में गिर पड़े थे
मिड डे को दिए इस इंटरव्यू में रणबीर ने कहा कि कई साल पहले उनके पिता यानी ऋषि कपूर राजकुमार हिरानी सर की मां से मिले थे. ये वो दौर था जब राजकुमार हिरानी की 'लगे रहो मुन्ना भाई' आ चुकी थी. तब ऋषि कपूर उनकी मां के पैरों में गिर पड़े और कहा कि आपका बेटा वाकई काफी टैलेंटेड है और मुझे उम्मीद है कि वो एक दिन मेरे बेटे यानी रणबीर कपूर के साथ भी काम करेगा. आपको बता दें कि संजू के जरिए रणबीर कपूर की शानदार एक्टिंग निखर कर सबके सामने आई थी और इसका क्रेडिट राजकुमार हिरानी को जाता है. इस फिल्म के बाद रणबीर की ब्रांड वैल्यू भी काफी बढ़ गई थी और वो ए लिस्ट स्टार में गिने जाने लगे थे. संजय दत्त की लाइफ पर बनी ये फिल्म हिट साबित हुई थी. इसके बाद राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान को लेकर डंकी बनाई थी जिसमें काफी सारे कलाकार शामिल थे.
संजू मिलने पर उछल पड़े थे
ऋषि कपूर और राजकुमार हिरानी की मां की मुलाकात के बाद एक खास मौका बना जब पीके में रणबीर कपूर को राजकुमार हिरानी ने छोटा सा रोल दिया. रणबीर इतने पर भी काफी खुश थे लेकिन उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें संजू ऑफर की गई. रणबीर कपूर ने इस इंटरव्यू में कहा कि पापा का गुस्सा सब जानते हैं. उनको आज भी पापा से डर लगता है. जब उन्हें पापा से कोई बात करनी होती है तो वो मां के जरिए कहलाते हैं.
जब राजकुमार हिरानी की मां के पैरों में गिर पड़े थे ऋषि कपूर, जताई थी ये ख्वाहिश
रणबीर कपूर को रोल मिलने के पीछे एक कहानी है. ये किस्सा खुद रणबीर ने एक इंटरव्यू में सुनाया था.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
ऋषि कपूर ने रणबीर कपूर के लिए मांगा काम
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
UER-2 Inauguration: 20 मिनट में Noida से IGI Airport, Artificial Intelligence से समझिए UER-2 का रूट
Topics mentioned in this article