जब इस टॉप एक्ट्रेस के डांस से झुंझला गए थे ऋषि कपूर, बोले- 'मुझे नहीं समझ आता तुम्हारा डांस, अपना भरतनाट्यम कम करो'

ऋषि कपूर एक ऐसे अभिनेता थे, जो अपनी अभिनय और डांस से तो लोगों का दिल जीतते ही थे अपने खुशमिजाज और हरफनमौला अंदाज से भी सबसे चहेते बने हुए थे. अपने को-स्टार्स और दोस्तों के साथ भी वो बेहद सहज थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब इस एक्ट्रेस के डांस से झुंझला गए थे ऋषि कपूर
नई दिल्ली:

ऋषि कपूर एक ऐसे अभिनेता थे, जो अपनी अभिनय और डांस से तो लोगों का दिल जीतते ही थे अपने खुशमिजाज और हरफनमौला अंदाज से भी सबसे चहेते बने हुए थे. अपने को-स्टार्स और दोस्तों के साथ भी वो बेहद सहज थे. ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही था. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में शानदार काम किया. ‘दामिनी', ‘बड़े घर की बेटी', ‘घर परिवार', ‘घराना', ‘विजय' और ‘साधना' जैसी फिल्मों में ऋषि और मीनाक्षी ने धूम मचा दिया था. दोनों की दोस्ती ऐसी थी कि कभी ऋषि कुछ कह भी देते तो मीनाक्षी बुरा नहीं मानती. मीनाक्षी के डांस को लेकर एक बार ऋषि ने कुछ ऐसा ही कह दिया था.

समझ नहीं आता तुम्हारा डांस

मीनाक्षी शेषाद्री ने हाल में जूम को दिए में बताया कि एक बार ऋषि कपूर ने उनके डांस को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जो बड़ा ही चौंकाने वाला था. ऋषि कपूर दरअसल बहुत ही मजाकिया किस्म के थे और अपनो को-स्टार्स के साथ मजाक करने से नहीं चूकते थे. एक बार उन्होंने मीनाक्षी से कहा कि, ‘कभी-कभी तुम्हारा डांस मुझे समझ नहीं आता. तुम्हारा भरतनाट्यम कम करो.'

ऋषि के साथ दोस्ती के किस्से

मीनाक्षी शेषाद्री ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि वह ऋषि कपूर के साथ सबसे अधिक सहज थीं. उन्होंने ट्विटर पर अकाउंट बनाने में भी एक्ट्रेस की मदद की थी. मीनाक्षी ने कहा, ‘जब मैंने अपना ट्विटर अकाउंट शुरू किया, तो मैंने ऋषि से मदद करने और अपने कुछ फॉलोअर्स को मुझे देने के लिए कहा था और वह मान गए थे. उन्होंने कभी सवाल नहीं किया और ना ही कभी कोई बहाना बनाया. मैं उनकी आभारी हूं.'

Featured Video Of The Day
Bengaluru Politics: क्या बेंगलुरु में बदलेगा Shivaji Metro Station का नाम? | Siddaramaiah