जब ऋषि कपूर को इस टॉप एक्ट्रेस पर आ गया था गुस्सा, कहा था- 'अपना भरतनाट्यम कम करो...'

ऋषि कपूर अपने बड़बोलेपन के अलावा अपने हरफनमौला अंदाज के लिए भी जाने जाते थे. उनका गुस्सा भी काफी खतरनाक था. एक बार एक्टर ने एक टॉप एक्ट्रेस को उनका डांस कम करने की सलाह दे दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब ऋषि कपूर ने टॉप एक्ट्रेस से कही थी ये बात
नई दिल्ली:

ऋषि कपूर एक ऐसे अभिनेता थे, जो अपनी अभिनय और डांस से तो लोगों का दिल जीतते ही थे अपने खुशमिजाज और हरफनमौला अंदाज से भी सबसे चहेते बने हुए थे. अपने को-स्टार्स और दोस्तों के साथ भी वो बेहद सहज थे. ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही था. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में शानदार काम किया. ‘दामिनी', ‘बड़े घर की बेटी', ‘घर परिवार', ‘घराना', ‘विजय' और ‘साधना' जैसी फिल्मों में ऋषि और मीनाक्षी ने धूम मचा दिया था. दोनों की दोस्ती ऐसी थी कि कभी ऋषि कुछ कह भी देते तो मीनाक्षी बुरा नहीं मानती. मीनाक्षी के डांस को लेकर एक बार ऋषि ने कुछ ऐसा ही कह दिया था.

'समझ नहीं आता तुम्हारा डांस'

मीनाक्षी शेषाद्री ने हाल में जूम को दिए में बताया कि एक बार ऋषि कपूर ने उनके डांस को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जो बड़ा ही चौंकाने वाला था. ऋषि कपूर दरअसल बहुत ही मजाकिया किस्म के थे और अपनो को-स्टार्स के साथ मजाक करने से नहीं चूकते थे. एक बार उन्होंने मीनाक्षी से कहा कि, ‘कभी-कभी तुम्हारा डांस मुझे समझ नहीं आता. तुम्हारा भरतनाट्यम कम करो.'

ऋषि के साथ दोस्ती के किस्से

मीनाक्षी शेषाद्री ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि वह ऋषि कपूर के साथ सबसे अधिक सहज थीं. उन्होंने ट्विटर पर अकाउंट बनाने में भी एक्ट्रेस की मदद की थी. मीनाक्षी ने कहा, ‘जब मैंने अपना ट्विटर अकाउंट शुरू किया, तो मैंने ऋषि से मदद करने और अपने कुछ फॉलोअर्स को मुझे देने के लिए कहा था और वह मान गए थे. उन्होंने कभी सवाल नहीं किया और ना ही कभी कोई बहाना बनाया. मैं उनकी आभारी हूं.'

Featured Video Of The Day
Christmas Celebrations: क्रिसमस के जश्न में डूबा देश, जगह-जगह शानदार सजावट और खुशी का माहौल
Topics mentioned in this article