- ऋषि कपूर और नीतू कपूर बॉलीवुड के पावर कपल थे जिनकी प्रेम कहानी काफी मशहूर रही.
- शादी के बाद नीतू कपूर ने घर संभाला जबकि ऋषि कपूर फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते थे.
- ऋषि कपूर का गुस्सैल स्वभाव सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहता था.
एक दौर था जब ऋषि कपूर और नीतू कपूर बॉलीवुड के पावर कपल हुआ करते थे. कपूर खानदान का यह इकलौता सुपरहिट कपल है. इनकी प्रेम कहानी किसी फेयरी टेल से कम नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में दोनों का सितारा बुलंदियों पर रहा. शादी के बाद नीतू कपूर ने घर-गृहस्ती संभालना शुरू कर दिया. दूसरी तरफ ऋषि कपूर का जलवा फिल्म इंडस्ट्री में कायम था. सभी जानते हैं कि ऋषि अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर थे और सोशल मीडिया पर अक्सर किसी ना किसी बहस का हिस्सा बन जाते थे. नीतू कपूर भी इस बात से वाकिफ थी कि उनके स्टार हसबैंड कितने गुस्सैल थे. ऋषि के गुस्सैल रवैये की वजह से ही एक दफा वह पत्नी से प्लेन में ही तू-तू मैं-मैं कर बैठे थे.
जब प्लेन में पत्नी से हो गई थी तू-तू-मैं-मैं
प्लेन में ऋषि और नीतू कपूर के झगड़े के बारे में कॉमेडियन वीर दास ने एक पोस्ट में बताया है. वीर दास ने बताया कि वह इकोनॉमी क्लास में बैठे थे और उन्हें बिजनेस क्लास से उन्हें झगड़े की आवाजें आ रही थीं. कॉमेडियन ने बताया कि दोनों में तगड़ी बहस हो गई थी. उन्होंने बताया कि ऋषि और नीतू के बीच केक खाने को लेकर बहस छिड़ गई थी. ऋषि कपूर को डॉक्टर ने केक खाने को मना किया था और एक्टर हर हाल में केक खाना चाहते थे. इसी के चलते ऋषि दुनिया की परवाह किए बिना पत्नी नीतू पर बरस पड़े और गुस्से में आकर इकोनॉमी क्लास में बैठे वीर दास के पास आकर बैठ गए.
फिर इस एक्टर का खा गए केक
वीर दास ने बताया, 'उन्होंने मुझे देखा और बोले अरे वीर तुम, वो मेरे पास बैठे और अपने करियर के बारे में बताने लगे, तुम्हें पता है..? और फिर उन्होंने उन सब लोगों के बारे में बताया जिन्होंने उनके साथ फिल्मी करियर शुरू किया था, फिर वो अचानक पूछते हैं क्या तुम अपना केक खाओगे? और फिर मेरा केक उठाकर खा गए, मैंने कहा अगर आप ऋषि कपूर हैं, तो किसी का भी केक खा सकते हैं'.
गौरतलब है कि 30 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया. वह ल्यूकेमिया नामक बीमारी से जूझ रहे थे. न्यूयॉर्क में उनका इलाज चल रहा था और वह कोरोना शुरू होने के दौरान वहां से घर लौट आए थे. भारत में आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह दुनिया को अलविदा कह गए.