बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा छाई रही हैं. उन्हें कई बार मिस्ट्री वुमन का टैग भी मिल चुका है. रेखा का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ खूबसूरती को लेकर छाई रहती थीं. रेखा की शादी भी हुई थी जो 6 महीने में ही टूट गई थी. रेखा ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. शादी के 7 महीने बाद मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया था. पति की सुसाइड के बारे में रेखा ने एक बार खुद सिमी ग्रेवाल के शो में बात की थी.
शादी करना रिस्क था
रेखा ने सिमी ग्रेवाल के शो में एक्स हसबैंड मुकेश अग्रवाल के बारे में बात की थी. रेखा ने कहा था कि उनकी शादी अरेंज मैरिज थी. मुकेश से शादी करना उनके लिए रिस्क था. उन्होंने इस रिस्क को किस्मत मानकर स्वीकार कर लिया था.
पति के सुसाइड के बाद हो गया था ऐसा हाल
रेखा ने बताया कि मुकेश की मौत के बाद उनके लिए समय बहुत मुश्किल रहा. वो गहरे सदमे में चली गई थीं. वो पहले मान ही नहीं पा रही थीं कि मुकेश अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. रेखा को आत्मग्लानि होने लगी थी. वो सोचने लगी थीं कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है. मैं सोचती थी कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों हुआ. मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया. कभी किसी का दिल नहीं दुखाती. मैंने बहुत समझने की कोशिश की थी मगर कुछ समझ नहीं आया.
बता दें रेखा और मुकेश अग्रवाल ने 4 मार्च 1990 को जुहू के मुक्तेश्वर देवालय मंदिर में शादी की थी. शादी के बाद रेखा के सामने मुकेश अग्रवाल के कई झूठ सामने आए थे. दोनों के बीच शादी के बाद खूब लड़ाइयां होने लगी थीं. शादी के 6 महीने बाद ही रेखा ने मुकेश से तलाक ले लिया था.