अमिताभ संग इस सीन को करने में रेखा के फूल गए थे हाथ-पैर, फिर बिग बी ने किया कुछ ऐसा एक्ट्रेस ने 15 हजार लोगों के सामने...

फिल्म सिलसिल से पहले ही अमिताभ-जया शादी कर चुके थे और फिल्म में अमिताभ की एक्स रेखा भी थी. ऐसे में फिल्म को शूट करने में खूब मशक्कत करनी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमिताभ के साथ इस सीन को करने में खराब हो गई थी रेखा की हालत
नई दिल्ली:

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और खूबसूरती की मूरत रेखा आज भी चर्चा में बने रहते हैं. दोनों के प्यार के चर्चे फिल्म इंडस्ट्री में आज भी मशहूर हैं. आज भी जब दोनों एक ही इवेंट में एक ही छत के नीचे स्पॉट होते हैं, तो लोगों की नजरें इन पर ही टिकी रहती हैं. अमिताभ-रेखा ने साथ में कई फिल्में की हैं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. बात करेंगे साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म सिलसिला की. फिल्म सिलसिला में अमिताभ-रेखा के साथ-साथ बिग बी की पत्नी जया बच्चन भी थीं. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसे बनाने में मेकर्स के पसीने छूट गये थे. इस फिल्म से पहले ही अमिताभ-जया बच्चन शादी कर चुके थे और फिल्म में अमिताभ की एक्स रेखा भी थी. ऐसे में फिल्म को शूट करने में खूब मशक्कत करनी पड़ी.

15 हजार लोगों के सामने करना था सीन

रेखा ने इस फिल्म पर साल 1994 में एक इंटरव्यू में अपने एक्सपीरियंस साझा किये थे. इस फिल्म में एक इंटेंस सीन था. यह एक सीन था, जहां रेखा को 15 हजार लोगों के सामने यह इमोशनल सीन शूट करना था. वहीं, रेखा ने इस सीन के लिए समय मांगा तो डायरेक्टर यश चोपड़ा ने मना कर दिया. फिर क्या था, अमिताभ ने इस सीन में रेखा की मदद की. यह सारी बातें रेखा ने अपने इंटरव्यू में बताईं. रेखा ने आगे बताया, 'यह सीन बेहद सीरियस था और सुबह 5 बजे सेट पर 15 हजार लोगों के सामने इसे फिल्माना था, सीन में मेरे पास बड़ी लाइने थी, रोना-धोना करना था, और कुछ इमोशंस भी जोड़ने थे, मैंने यश जी से कहा थोड़ा तो समय दो, तो मना कर दिया फिर अमित जी मेरे पास और मुझे समझाया'.

बिग बी ने समझाया सीन तो रेखा ने लगा लिया था गले

रेखा ने आगे बताया था, 'अमित जी ने मुझे एक घटना के बारे में बताया, उन्होंने मुझे बताया फिल्म जाइंट में जेम्स डीन ने भी इस तरह की परेशानी का सामना किया था, सेट पर भीड़ के बीच उन्होंने पेशाब कर दिया था, यही चीज उन्हें दुनिया में टॉप पर लेकर गई, क्योंकि उसी वक्त डीन ने सोच लिया था कि अब इससे बुरा और क्या हो सकता है, और फिर सारी झिझक को दूर कर उन्होंने परफेक्ट सीन दिया था'. वहीं, अमिताभ बच्चन के इस उदाहरण के बाद रेखा में हिम्मत आई और दिग्गज एक्ट्रेस ने अपना सीन बेहद शानदार दिया और फिर रेखा ने अमिताभ बच्चन को गले लगा लिया. 

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Operation Sindoor: जब भरी Lok Sabha में Chidambaram पर तमतमा गए गृहमंत्री | Parliament
Topics mentioned in this article