'हां, वो मेरे बहुत करीब थे', जब रेखा ने विनोद मेहरा संग सीक्रेट मैरिज पर तोड़ी थी चुप्पी, एक्ट्रेस ने किया था शॉकिंग खुलासा

अमिताभ बच्चन के साथ रेखा के प्यार के किस्से तो चर्चा में रहे, लेकिन एक और अभिनेता है, जिनके साथ रेखा के प्यार ही नहीं शादी की अफवाह भी बॉलीवुड के गलियारों में खूब रही. ये एक्टर थे विनोद मेहरा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेखा ने जब की थी विनोद मेहरा पर बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और दिग्गज एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली रेखा की जिंदगी ऊपर से जितनी चमक-दमक भरी रही, अंदर से उतनी ही मुश्किलों से घिरी रही. अमिताभ बच्चन के साथ उनके प्यार के किस्से तो चर्चा में रहे ही लेकिन एक और अभिनेता है, जिनके साथ रेखा के प्यार ही नहीं शादी की अफवाह भी बॉलीवुड के गलियारों में खूब रही. ये एक्टर थे विनोद मेहरा. विनोद मेहरा और रेखा की प्रेम कहानी अंजाम तक तो नहीं पहुंच पाई लेकिन अफवाहें हमेशा यही कहती रही कि दोनों ने सीक्रेटली शादी कर ली थी. इस अफवाह पर जब खुद रेखा ने चुप्पी तोड़ी तो सभी के मुंह बंद हो गए.

सीक्रेट मैरिज की अफवाह

1970 में रेखा और विनोद मेहरा की जोड़ी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक थी. ये ऑनस्क्रीन जोड़ी धीरे-धीरे ऑफस्क्रीन भी पास आने लगी. खबरों की मानें तो रेखा और विनोद रिलेशनशिप में थे और साल 1973 में ने दोनों ने गुपचुप शादी कर ली थी, हालांकि इस पर ऑफिशियली कभी किसी ने मुहर नहीं लगाई.

'वो मेरे करीब थे'

साल 2004 में रेखा, सिमी ग्रेवाल के शो में नजर आई थीं, जहां सिमी के सामने रेखा ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े तमाम सवालों के जवाब भी दिए. लेकिन जब रेखा से विनोद से शादी का सवाल पूछा गया, तो वह अवाक रह गईं. जब उनकी सीक्रट मैरिज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. रेखा ने कहा, ''कोई भी कुछ भी बोल सकता है. मेरे लिए ये जरूरी नहीं है, इसलिए मैं इस पर कुछ भी कहना नहीं चाहूंगी. वो हमेशा मेरे शुभचिंतक रहे और वो मेरे बहुत बहुत करीब थे.''

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bihar Bulldozer Action: 'योगी मॉडल' से मनचलों का इलाज! | CM Yogi
Topics mentioned in this article