जब रेखा के टैंट्रम से परेशान हो गए थे रंजीत और मांग लिए थे अपने पैसे, बोले- वो निर्माताओं को अपने घर के बाहर लाइन में....

रेखा अपने समय में सबसे ज़्यादा भुगतान पाने वाली एक्ट्रेस थीं. एक बार अभिनेता रंजीत ने अपनी फिल्म में काम करने के लिए रेखा को चुना था, लेकिन चीजें उस तरह नहीं हुईं जैसा अभिनेता चाहते थे. एक समय ऐसा भी आया जब रंजीत ने रेखा से साइनिंग अमाउंट वापस करने के लिए कहा,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रंजीत ने रेखा से मांगा था साइनिंग अमाउंट
नई दिल्ली:

रेखा अपने समय में सबसे ज़्यादा भुगतान पाने वाली एक्ट्रेस थीं. एक बार अभिनेता रंजीत ने अपनी फिल्म में काम करने के लिए रेखा को चुना था, लेकिन चीजें उस तरह नहीं हुईं जैसा अभिनेता चाहते थे. एक समय ऐसा भी आया जब रंजीत ने रेखा से साइनिंग अमाउंट वापस करने के लिए कहा, क्योंकि वह उनके "नखरे" बर्दाश्त नहीं कर सकते थे.रंजीत ने विक्की लालवानी के साथ एक बातचीत में उन किस्सों को याद किया. रंजीत ने बताया कि मैंने लगभग एक दशक तक फिल्में साइन नहीं कीं. मैं निराश हो जाता था. जब मैंने फिल्में बनाना शुरू किया, तो अभिनेताओं के साथ मेरे रिश्ते चाहे जो भी हों, मैं उन्हें उनके काम के लिए पैसे देता था. हालांकि वे मुझसे पैसे लेने में हिचकिचाते थे, लेकिन मैं ज़ोर देता था." 

इसी तरह, मैंने रेखा से भी कहा कि तुम मेरी दोस्त हो, लेकिन अगर मैं तुम्हें किसी फिल्म के लिए साइन कर रहा हूं, तो मैं चाहता हूं कि तुम मुझे एक रकम बताओ और मैं तुम्हें पैसे दूंगा और उसने ऐसा किया. बाद में मुझे एहसास हुआ कि किसी और ने भी उसे अपनी एक फिल्म के लिए साइन किया था, जो उसे बताई गई रकम से 5 लाख रुपये कम दे रहा था." 
रंजीत ने यह भी खुलासा किया कि रेखा निर्माताओं को अपने घर के बाहर घंटों इंतजार करवाती थी और उसके बाद भी वह उनसे नहीं मिलती थी.

अभिनेता ने याद करते हुए कहा, मुझे पता था कि वह निर्माताओं को अपने घर के बाहर लाइन में खड़ा करवाएगी और उनसे नहीं मिलेगी. जब मैं उसे कहानी सुना रहा था, तो मैंने अपनी पूरी टीम को बाहर इंतजार करवाया, उसने उन्हें अंदर नहीं आने दिया. मैंने उससे इस बारे में बात की, लेकिन उसने कहा, 'उन सभी को बाहर इंतजार करने दो'. केवल फरजाना मैसेज लेकर जाती थी और बताती थी. रंजीत अपनी फिल्म के गाने शाम को शूट करना चाहते थे, जबकि रेखा अनिच्छुक थीं क्योंकि वह शाम तक फ्री होना चाहती थीं. यह विवाद का एक और बिंदु था. 

Advertisement

"वह  एक फिल्म कर रही थीं, इसलिए उन्होंने मुझसे कहा कि हम दिन के बजाय रात में शूटिंग करेंगे. मैंने उनसे से कहा, मैं यह फिल्म अपने लिए बना रहा हूं, तुम्हारे लिए नहीं. मुझे एहसास हुआ कि वह जल्द ही मेरे साथ अन्य निर्माताओं जैसा व्यवहार करेंगी. इसलिए, इससे पहले कि वह स्थिति में पहुंचती, मैंने विनम्रता से उनसे मेरी साइनिंग राशि वापस करने के लिए कहा. मैंने कहा, 'रेखा, प्लीज मुझे मेरे पैसे वापस कर दो, मैं तुम्हारे साथ यह फिल्म नहीं बना सकता.' यह सब एक दोस्ताना अंदाज में हुआ." 


बता दें कि रंजीत स्क्रीन पर अपने निगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने परछाइयां, भाई हो तो ऐसा, मिस्टर रोमियो, फरेबी जैसी फिल्मों में काम किया. रेखा और रंजीत ने एक साथ याराना, बुलंदी, सुहाग, नागिन, धर्मात्मा, खून पसीना जैसी फिल्मों में काम किया.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल का रण...गाजा को नरक बनाने का प्रण | News Headquarter