Rakul Preet Singh ने हाथी दांत की कढ़ाई वाली ड्रेस पहनी तो Samantha ने यूं दिया रिएक्शन 

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फिल्म निर्माता लव रंजन की शादी में अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही अलीशा वैद के साथ आगरा में अपने बॉयफ्रेड जैकी भगनानी के साथ शामिल हुईं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सफेद ड्रेस रकुल
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फिल्म निर्माता लव रंजन की शादी में अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही अलीशा वैद के साथ आगरा में अपने बॉयफ्रेड जैकी भगनानी के साथ शामिल हुईं. शादी समारोह की फोटो वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. रकुल के कई फैंस उनके इस अंदाज पर मदहोश हो गए हैं. यहां तक कि सामंथा रूथ प्रभु को भी एक्ट्रेस का हाथी की कढ़ाई वाला लुक पसंद आया. रकुल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लव रंजन की आगरा शादी की कई तस्वीरें शेयर कीं. 


एक्ट्रेस ने पोस्ट पर कैप्शन लिखा, "फॉर द लव ऑफ व्हाइट." रकुल के पहनावे में एक हाथी दांत का रेशमी ब्रालेट है जो एक गिरती हुई नेकलाइन, सुनहरी धारियों और ऊंची-ऊंची क्रॉप्ड हेम लंबाई के साथ है. रकुल ने स्लीवलेस चोली को मैचिंग आइवरी सिल्क लहंगे के साथ ए-लाइन सिल्हूट, हैवी घेरा, गोल्ड एम्ब्रायडरी पट्टी बॉर्डर लगा है. उन्होंने साइड स्लिट्स, सेक्विन एम्बेलिशमेंट, स्लिट्स के साथ लंबी स्लीव्स, हाई-राइज कॉलर और जटिल थ्रेडवर्क के साथ एक ओपन फ्रंट लॉन्ग बंद गाला जैकेट पहना है, जिसमें गोल गला है. 
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत