जब लुंगी में उलझगर सीढ़ियों से गिर गए थे राजेश खन्ना, मीडिया से बोले घुड़सवारी करते हुए लगी चोट, शबाना आजमी ने सुनाया मजेदार किस्सा

शबाना आजमी ने फेय डिसूजा के साथ एक पॉडकास्ट में राजेश खन्ना से जुड़ा ये मजेदार किस्सा सुनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शबाना आजमी ने सुनाया राजेश खन्ना से जुड़ा किस्सा
नई दिल्ली:

शबाना आजमी ने अपने दशकों लंबे करियर के दौरान कई सितारों के साथ काम किया है. एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना के साथ भी कई फिल्मों में काम किया. इनमें अमर दीप, अवतार, थोड़ी बेवफाई और नसीहत शामिल हैं. अपने YouTube चैनल पर फेय डिसूजा के साथ एक इंटरव्यू में शबाना ने दिग्गज स्टार से जुड़ी एक मजेदार घटना शेयर की जब उन्होंने एक पत्रकार से अपने पैर की चोट के बारे में झूठ बोला था.

चैट के दौरान शबाना ने फिल्म सेट से मजेदार घटनाओं के बारे में बात करना शुरू किया और राजेश खन्ना से जुड़ी एक घटना शेयर की. उन्होंने कहा, “तो राजेश खन्ना और मैं बहुत सारी फिल्मों पर काम कर रहे थे. किसी वजह से, वह मुझे पसंद भी करते थे. एक दिन वह लंगड़ाते हुए सेट पर आए दरअसल उन्होंने खुद को चोट लगा ली थी. एक पत्रकार आया और उनकी चोट के बारे में पूछा. उन्होंने उसे बताया कि कल घुड़सवारी का सीन शूट करते समय उन्हें चोट लग गई और मैंने तुरंत कहा, 'लेकिन आप पूरे दिन मेरे साथ शूटिंग कर रहे थे. आपने यह घुड़सवारी का सीन कब शूट किया?' उन्होंने टेबल के नीचे मेरा पैर पर लात मारी. फिर जब पत्रकार चला गया तो उन्होंने कहा, ‘ऐसी हालात में आपको हमेशा राजा हरिश्चंद्र क्यों बनना होता है?'”

शबाना ने तब बताया कि वह कैसे कनफ्यूज थीं और उनसे पूछा कि यह कैसे हुआ. उन्होंने बताया कि वह वास्तव में अपनी लुंगी पर फिसल गए थे क्योंकि यह उसके पैर के चारों ओर लिपटी हुई थी. इसके बाद वह सीढ़ियों से नीचे गिर गए. वर्कफ्रंट पर बात करें तो शबाना को आखिरी बार करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Income Tax Appellate Tribunal के अध्यक्ष ने Tax System की समस्याओं को किया रेखांकित