जब राजेश खन्ना ने इस एक्टर को मार दी थी लात, टूट गई थी दोस्ती, फिर कभी नहीं साथ किया काम

एक बार राजेश खन्ना ने कुछ ऐसा कर दिया था कि एक को-स्टार उनसे बेहद नाराज हो गए और दोनों की दोस्ती हमेशा के लिए टूट गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राजेश खन्ना ने इस एक्टर को शूटिंग के दौरान मारी लात
नई दिल्ली:

राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाते हैं. एक दौर ऐसा था जब उनके आगे बॉलीवुड के दूसरे सभी सितारे फीके थे. राजेश खन्ना को लेकर ये बात भी कही जाती है कि वह फिल्मों में सीन को रियल दिखाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते थे. लेकिन एक बार एक सीन में जान डालने के लिए उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि एक को-स्टार उनसे बेहद नाराज हो गए और दोनों की दोस्ती हमेशा के लिए टूट गई. ये किस्सा साल 1980 की फिल्म ‘आंचल' का है. क्या हुआ था ऐसा चलिए आपको बताते हैं.

अमोल पालेकर के मर्जी के बिना की शूटिंग

फिल्म ‘आंचल' को अनिल गांगुली ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ, अमोल पालेकर, प्रेम चोपड़ा, रेखा और राखी लीड रोल में थे. इस फिल्म में अमोल पालेकर, राजेश खन्ना के भाई के रोल में थे. फिल्म में एक सीन था, जिसे शूट करने के लिए अमोल डायरेक्टर को साफ मना कर चुके थे. लेकिन अनिल गांगुली इस सीन को शूट करना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने राजेश खन्ना के साथ मिलकर इसे शूट करने के लिए प्लान बनाया.

राजेश खन्ना ने बनाया प्लान

सीन कुछ ऐसा था कि अमोल पालेकर, राजेश खन्ना के सामने बैठकर उनसे माफी मांगते हैं, जिस पर राजेश उन्हें लात मारकर गिरा देते हैं. अमोल पालेकर बिल्कुल भी इस सीन को शूट नहीं करना चाहते थे और साफ मना कर दिया था. लेकिन अनिल गांगुली ने राजेश खन्ना के साथ मिलकर इसे शूट करने का प्लान किया. उन्होंने अमोल पालेकर से कहा कि उन्हें सिर्फ घुटनों के बल बैठकर राजेश खन्ना से माफी मांगनी है. सीन शूट होने लगा तो अमोल ने वैसा ही किया, लेकिन तभी अनिल गांगुली ने राजेश खन्ना को इशारा किया और उन्होंने अमोल को लात मार दी और वह गिर गए. इस सीन के बाद अनिल गांगुली और राजेश खन्ना हंसने लगे, लेकिन अमोल पालेकर को ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी इन दोनों के साथ काम नहीं किया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center