जब बॉलीवुड के इस विलेन की शादी में भिड़ गए थे राज कपूर और राजकुमार, खुशी का माहौल बन गया था जंग का मैदान, जानें वजह

हम नाम ये कलाकार बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं, लेकिन इनके बीच हमेशा 36 का आंकड़ा रहा और एक स्टार की शादी पर तो हद ही हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राज कपूर और राज कुमार इस वजह से बने थे एक दूसरे के दुश्मन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनके बीच काफी सालों तक मनमुटाव रहा और ये लड़ाई जगजाहिर भी रही. सलमान खान और शाहरुख खान जैसे नाम इनमें शामिल हैं. लेकिन आज हम जिन दो सितारों की बात कर रहे हैं, उनके बीच की स्टार वॉर के बारे में बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते. बीते जमाने के इन दोनों स्टार्स का नाम है राज कपूर और राजकुमार. हम नाम ये कलाकार बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं, लेकिन इनके बीच हमेशा 36 का आंकड़ा रहा और एक स्टार की शादी पर तो हद ही हो गई. आज हम आपको प्रेम चोपड़ा की शादी का किस्सा बताने जा रहे हैं, जब राजकुमार और राज कपूर ने जमकर हंगामा किया था.

प्रेम चोपड़ा की शादी में हुआ हंगामा

राजकुमार और राज कपूर दोनों ही अपने जमाने के बड़े सितारे थे. दोनों का अपना रुतबा था. प्रेम चोपड़ा की शादी में बॉलीवुड के बड़े सितारों ने शिरकत की थी. राज कपूर और राज कुमार भी इसमें शामिल हुए थे. खबरों के मुताबिक शादी के दौरान राज कपूर ने काफी ड्रिंक कर रखी थी और नशे में वह राजकुमार के सामने पहुंच गए. उन्होंने राजकुमार को लेकर काफी कुछ कहना शुरू कर दिया, यहां तक की उन्हें हत्यारा भी कह दिया, तो राजकुमार भी खुद को रोक नहीं सके. राजकुमार ने कहा कि वह कभी उनके पास काम मांगने नहीं गए बल्कि वह खुद उनके पास आए थे.

इस वजह से रहता था 36 का आंकड़ा

दरअसल, फिल्मों में आने से पहले राजकुमार पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे, तब उन एक मर्डर केस में शामिल होने का आरोप लगा था, लेकिन कभी ये केस उस पर साबित नहीं हो सका. बाद में वह फिल्मों में आ गए और खूब नाम कमाया. राज कपूर, राजकुमार को फिल्म मेरा नाम जोकर के लिए साइन करना चाहते थे, लेकिन वह तैयार नहीं हुए थे, बस यहीं से दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था. 

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट