राहुल ने गाया 'कजरारे -कजरारे' तो ऐश, अभिषेक और आराध्या ने जमकर किया डांस, वीडियो वायरल

राहुल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में हुए सैटरडे नाइट फंक्शन का है.  इसमें राहुल  ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ दिख रहे हैं.  इस  वीडियो को देख यूजर्स भड़क गए हैं और अभिषेक-ऐश्वर्या पर भी नाराजगी दिखाई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राहुल ने गाया 'कजरारे -कजरारे'
नई दिल्ली:

राहुल वैद्य इन दिनों सुर्खियां में हैं. हाल ही में  राहुल वैद्य ने विराट कोहली पर उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने के आरोप लगाए थे और जोकर तक कह दिया था, जिसके बाद वह लाइमलाइट में आ गए थे. इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में हुए सैटरडे नाइट फंक्शन का है.  इसमें राहुल  ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ दिख रहे हैं.  इस  वीडियो को देख यूजर्स भड़क गए हैं और अभिषेक-ऐश्वर्या पर भी नाराजगी दिखाई. 

इस वायरल वीडियो  में आप देख सकते हैं कि राहुल वैद्य 'कजरारे' सॉन्ग गा रहे हैं. साथ में ऐश्वर्या- अभिषेक डांस करते दिख रहे हैं. साथ में आराध्या भी डांस करती दिख रही हैं. यह पुराना वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ऐश और अभिषेक बेहद प्यारे दिख रहे हैं और दोनों को साथ में देख कर यूजर खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ लोग राहुल वैद्य को देख भड़क गए. यूजर्स ने राहुल वैद्य को गाते देख ट्रोल करना शुरू कर दिया.  एक ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अभिषेक और राहुल साथ साथ. 'इस नमूने को क्यों बुलाया था? एक और ने लिखा, 'ये गाता भी है?' वहीं विराट कोहली के एक फैन ने लिखा, 'असली जोकर तो यही है.'

Advertisement

बता दें कि राहुल वैद्य से सोशल मीडिया यूजर खासा नाराज हैं, जब से उन्होंने विराट कोहली पर कमेंट किया है. राहुल वैद्य ने विराट कोहली के गलती से अवनीत कौर के फैन पेज को लाइक करने पर रिएक्ट किया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. हालांकि कहा जा रहा है कि अब विराट ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है, जिसके बाद वह विराट की तारीफ करते नजर आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Rahul के बयान पर सियासी बवाल, क्या Congress को सरकार पर भरोसा नहीं? | Muqabla