बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजकुमार केवल नाम से ही नहीं मन से भी राज कुमार थे. उनका बिंदास और मुखर अंदाज कई बार लोगों को बुरा भी लगता था लेकिन राज कुमार ने किसी के लिए खुद को नहीं बदला. ऐसे कई स्टार्स रहे जिनकी राज कुमार के साथ नहीं पटी. कईयों के साथ राज कुमार की जुबानी जंग भी चली. बॉलीवुड के डिस्को डांसर यानी मिथुन चक्रवर्ती भी उनमें से एक हैं. मिथुन के करियर के शुरुआती दिनों में राज कुमार ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई थी. एक फिल्म के दौरान दोनों में जुबानी जंग चली थी. आइए जानते हैं 45 साल पुराना क्या है वो किस्सा.
भड़क गए राज कुमार
80 के दशक में राज कुमार फिल्म ‘गलियों का बादशाह' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म में हेमा मालिनी, स्मिता पाटिल और अमृता सिंह जैसी स्टार्स भी थीं. इस फिल्म में मिथुन का एक छोटा सा रोल था. शूटिंग के दौरान राज कुमार ने जैसे ही मिथुन को देखा उन्होंने डायरेक्टर से कहा, 'आप कहां-कहां से न्यू कमर्स को ले आते हैं. भले रोल छोटा है लेकिन ढंग का एक्टर लेना चाहिए. राज कुमार ने शूटिंग रोक दी'.
मिथुन ने सुनाई खरी-खरी
यह बात जब मिथुन को पता चली तो उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि मैं राज कुमार से बात करता हूं. मिथुन ने कहा, 'मैं ही वो हूं जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं. मैं 7 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं'. इस पर राज कुमार ने कहा, 'एक्टिंग करना कोई बच्चों का खेल नहीं है. यहां बहुत आते हैं और चले जाते हैं'. इस पर मिथुन ने कहा, 'देखिएगा मैं एक दिन बड़ा स्टार बनूंगा'. राजकुमार इस पर हंसे और बोले बच्चे में बहुत जोश है. कभी कोई छोटा-मोटा रोल चाहिए हो तो बताना, मेरी यहां डायरेक्टर्स और प्रोड्य़ूसर्स से अच्छी बातचीत है. इस पर मिथुन ने बहुत करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'अगर आप जूनियर्स को ऐसे ही ट्रीट करेंगे तो एक दिन आपके साथ कोई काम नहीं करना चाहेगा'.