...जब पावर स्टार पुनीत राजकुमार ने यश और शिवराज कुमार संग किया डांस, देखें Video

पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो केजीएफ स्टार यश के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुनीत राजकुमार का वायरल वीडियो
नई दिल्ली:

कन्नड़ सिनेमा के पावर स्टार पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को निधन हो गया. वह सिर्फ 46 साल के थे. इस खबर पर समूची फिल्म इंडस्ट्री गमगीन है. पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) को लोग प्यार से 'अप्पू' कहते थे. अब पुनीत राजकुमार से जुड़ीं कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स पोस्ट कर रहे हैं और अपने चहेते सितारे को याद कर रहें हैं. एक वायरल वीडियो में पुनीत राजकुमार केजीएफ स्टार यश और शिवराज कुमार संग डांस करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का यह वीडियो 'बजरंगी 2' के रिलीज होने से पहले एक इवेंट की है. इस मौके पर पुनीत, यश और शिवराज कुमार के अलावा संतोष आनंद्रम, रिषभ शेट्टी और दिनाकर भी मौजूद थे. बता दें कि शुक्रवार को पुनीत को सीने में दर्द की शिकायत के बाद बेंगलुरु के बिक्रम अस्पताल ले जाया गया था. उनकी हालत काफी गंभीर थी पुनीत ने 29 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया और लोगों का दिल जीता. वो वेटरन एक्टर राजकुमार के बेटे थे.

पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें साल 1985 में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. इतना ही नहीं उन्होंने कर्नाटक स्टेट अवॉर्ड में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. पुनीत को 'अभी, 'वीरा कन्नडिगा', 'अजय', 'अरासु', 'राम', 'हुडुगारु' और 'अनजनी पुत्र' जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए याद किया जाता है. 

यह भी देखें: Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत 

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत 3 कॉमेडियन को जान की धमकी वाला ई-मेल | MetroNation@10