जब प्रियंका चोपड़ा ने कहा काश में लड़का होती, इस एक्ट्रेस के सामने मुंह से निकल गई थी ऐसी बात

प्रियंका चोपड़ा ने सिमि ग्रेवाल के साथ बातचीत में कहा था कि "लड़की होना बहुत मुश्किल है, काश मैं कभी लड़का होती. सच में कोई स्ट्रेस नहीं..."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब प्रियंका चोपड़ा ने कहा था, काश मैं लड़का होता...
Social Media
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास का टॉक शो 'रॉन्देवू विद सिमी ग्रेवाल' का एक पुराना वीडियो फिर से सामने आया है. वीडियो में एक्ट्रेस ने पुरुषों की तुलना में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर अपने विचार शेयर किए हैं. थ्रोबैक क्लिप में प्रियंका को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "लड़की होना बहुत मुश्किल है, काश मैं कभी लड़का होती. सच में कोई स्ट्रेस नहीं, बस एक जोड़ी जींस और एक टी-शर्ट पहन लो और बस हो गया."

जवाब में सिमी कहती हैं, "लेकिन आजकल लड़के ज्यादा जिम्मेदारियां उठा रहे हैं." हालांकि प्रियंका संशय में रहती हैं और कहती हैं, "वे कभी भी उतना नहीं कर सकते जितना हमें करना पड़ता है. हमें इतना कठोर रहना पड़ता है कि एक भी कर्ल अपनी जगह से न खिसके."

जैसे ही बातचीत आगे बढ़ती है प्रियंका के बाल और मेकअप आर्टिस्ट अचानक से उनके बालों को ठीक करने के लिए फ्रेम में एंट्री करते हैं. इससे एक्ट्रेस हैरान हो जाती हैं और होस्ट सिमी कहती हैं, "माफ करना, कैमरा रोल कर रहा है." प्रियंका चोपड़ा 2006 में "रॉन्देवू विद सिमी ग्रेवाल" में आई थीं. यहां उन्होंने एक आइडम पुरुष की क्वालिटीज पर अपने विचार शेयर किए और शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन होने की बात कबूल की.

वर्कफ्रंट पर बात करें तो प्रियंका चोपड़ा आने वाली फिल्म “सिटाडेल सीजन 2” में स्पेशल एजेंट नादिया सिंह के किरदार में दिखाई देंगी. रुसो ब्रदर्स के डायरेक्शन में बनने वाली 'सिटाडेल' सीजन 2 में रिचर्ड मैडेन मेसन केन/काइल कॉनरॉय के किरदार में लौट रहे हैं. इस सीजन में स्टेनली टुकी, लेस्ली मैनविले, एशले कमिंग्स, रोलैंड मोलर, निक्की अमुका-बर्ड और मोइरा केली समेत एक इंप्रेसिव स्टार कास्ट है.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: 6 राज्यों में NIA की छापेमारी, अब तक कितने 'टेरर डॉक्टर' पकड़े गए? | Red For Blast