कभी शाहरुख खान के लिए दीवानी थीं प्रियंका चोपड़ा! देसी गर्ल ने खुद दुनिया के सामने किया था प्यार का इजहार

एक समय में बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा का नाम शाहरुख खान से जुड़ा था. प्रियंका शाहरुख की इस कदर दीवानी थीं कि उन्होंने बादशाह के लिए अपने प्यार का इजहार सरेआम कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख खान से कभी जुड़ा था प्रियंका चोपड़ा का नाम
नई दिल्ली:

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड की कई फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं और अब उनका नाम इंटरनेशनल सेलिब्रिटी में शुमार हो चुका है. प्रियंका एक्टर और सिंगर निक जोनास से शादी के बाद प्यारी सी बेटी मालती मेरी की मम्मी बन चुकी हैं. लेकिन एक समय तक था जब प्रियंका के नाम बॉलीवुड एक्टर्स से साथ जोड़े जाते थे. शाहरुख खान के साथ उनका अफेयर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है. एक समय था जब कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी नजदीकियों की जमकर चर्चा हुई थी.

जब प्रियंका ने शाहरुख के लिए किया प्यार का इजहार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिल्म ‘डॉन' के दौरान करीब आए थे. इस दौरान वे अक्सर साथ नजर आते थे. हालांकि दोनों ने कभी अपने अफेयर को खुलकर स्वीकार नहीं किया. शाहरुख ने प्रियंका से अपनी नजदीकियों को दोस्ती का नाम दिया था. प्रियंका चोपड़ा ने ‘डर्टी लॉन्ड्री' नाम के शो में बड़े ही दिलचस्प अंदाज में इस ओर इशारा किया था. शो के फॉरमेट के अनुसार सेलिब्रिटी को अपना एक सामान शो में छोड़कर जाना होता है. प्रियंका शो में ब्राउन कलर का जैकेट पहनकर पहुंची थी और बताया था कि यह उनके एक्स बॉयफ्रेंड का है. उन्होंने वह जैकेट शो में छोड़ दिया. बाद में उस जैकेट में शाहरुख खान की कई फोटोज सामने आई थी.

गौरी को नहीं पसंद थी प्रियंका-शाहरुख की नजदीकियां

उस समय शाहरुख अपनी हर पार्टी में प्रियंका चोपड़ा को इनवाइट करते थे. यहां तक कि वे अपने दोस्तों को भी प्रियंका चोपड़ा को इनवाइट करने के लिए कहते थे. एक बार उन्होंने करण जौहर को भी अपनी पार्टी में प्रियंका चोपड़ा को बुलाने के लिए जोर डाला. पार्टी में वे सभी को प्रियंका से मिलवा रहे थे. पार्टी में मौजूद शाहरुख की पत्नी गौरी खान को यह नजदीकियां बिलकुल अच्छी नहीं लगी थी. कहा जाता है कि काफी बवाल के बाद आखिरकार अपनी शादीशुदा जिंदगी बचाने के लिए शाहरुख प्रियंका से दूर हो गए.

Featured Video Of The Day
सत्ता के दिग्गजों से समझिए सत्ता का समीकरण, NDTV के सबसे बड़े मंच से देखिए पावरप्ले बिहार
Topics mentioned in this article