'प्रेगनेंसी में मिला धोखा, खो दिया बच्चा, पति की गर्लफ्रेंड ने जीना किया मुश्किल', सुपरस्टार की पहली पत्नी ने बयां किया दर्द

ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए, जिसमें उन्होंने बताया कि ओम से उनका रिश्ता उस समय टूटा था जब वह प्रेग्नेंट थी और उनका अफेयर चल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ओम पुरी की पहली पत्नी ने खोले राज
नई दिल्ली:

दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर ने अपनी शादी को लेकर कई बड़े खुलासे किए, जिसमें उन्होंने बताया कि किसी दूसरी महिला के साथ चल रहे अफेयर के कारण उनकी शादी टूट गई थी. उस समय वह प्रेग्नेंट थीं. वहीं शादी में मिले धोखे को वह बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्होंने दुनिया में आने से पहले अपनी संतान को भी खो दिया था. सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा कि ओम पुरी ने सेक्रेटरी के जरिए मुआवजे के रूप में 25,000 रुपए भेजे थे, लेकिन उन्होंने यह रकम लेने से इनकार कर दिया था. ओम पुरी नंदिता नाम की महिला, जो पेशे से पत्रकार थी, उनके प्यार में पड़ गए थे.

ऐसे हुई दूसरी औरत की एंट्री

सीमा ने बताया कि ओम पुरी की नंदीता से पहली मुलाकात हॉलीवुड फिल्म 'City of Joy' की शूटिंग के दौरान हुई थी. नंदीता के जीवन में आने से पहले उनकी शादी में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन उस फिल्म ने सीमा की जिंदगी को उल्टा कर दिया. मुझे इस अफेयर के बारे में बहुत बाद में पता चला, जब मैं दिल्ली में थी. उस समय ओम ने फोन करके खुद बताया था कि वह किसी दूसरी महिला को डेट कर रहे हैं. उन्होंने फोन पर न सिर्फ अपनी अफेयर की बताई, बल्कि पहली पत्नी से तलाक लेने की इच्छा भी जाहिर की. ये सब सुनकर सीमा मुंबई लौट आई थी.

सीमा ने बताया, जब मैं मुंबई आई तो वह शूटिंग के लिए शहर से बाहर चले गए थे, जिसके बाद मैंने उनके सामान को छानना शुरू किया और मुझे प्रेम पत्र मिले, जिसे देखकर मैं टूट गई थी. मैं उनसे कभी तलाक नहीं लेना चाहती थी, क्योंकि मैं प्रेग्नेंट थी. उन्होंने कहा, ओम पुरी जानते थे, कि मैं प्रेग्नेंट हूं.

भाई ने दिया साथ

सीमा ने कहा उस समय मैं समझ गई थी, कि ओम बस उनसे अलग होने का बहाना ढूंढ़ रहे थे, जिसके बाद ओम ने बहुत ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया था. यही नहीं नंदिता हंगामा करती थी. इन सभी बातों से तंग आकर एक रात, मैंने घर छोड़ने का फैसला किया. बता दें, सीमा के भाई अभिनेता अन्नू कपूर को ओम पुरी पर काफी गुस्सा आया था. उस समय उन्होंने ओम पुरी को अदालत में घसीटने की कसम खाई थी. जिसके बाद सीमा ने उनसे गुजारा भत्ता के तौर पर 6 लाख रुपए लिए, लेकिन जब उनका बच्चा नहीं हुआ तो उन्होंने 25,000 रुपए की राशि ठुकरा दी थी.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: आज सजेगा मंच, Delhi पहुंच रहे सितारे | Janhvi Kapoor | Arijit Singh