जब नूतन ने भरी महफिल में जड़ दिया था इस सुपरस्टार को थप्पड़, बोलीं- 'वो मेरे पति के नाखून के बराबर भी नहीं...'

इस एक्ट्रेस को अपने करियर की शुरुआत तो चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी पर आगे चलकर उन्होंने बॉलीवुड जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब संजीव कुमार को नूतन ने मारा था तमाचा
नई दिल्ली:

अपनी खूबसूरती और शोख अदाओं के लिए मशहूर अदाकारा नूतन ने बॉलीवुड एक्ट्रर संजीव कुमार को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. नूतन को ज्यादातर फिल्मों में विमेंस सेंट्रिक किरदार निभाने का शौक था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी पर आगे चलकर उन्होंने बॉलीवुड जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली. फिल्मी करियर के अलावा, उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रहा. कभी उनसे राजेंद्र कुमार शादी करना चाहते थे तो कभी संजीव कुमार ने उनसे अफेयर की अफवाहें उड़ा दी. अफेयर की अफवाह के बाद से नूतन का गुस्सा इस कदर बढ़ा की उन्होंने संजीव कुमार को देवी के सेट पर ही झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया था और साथ ही साथ ये भी कहा था कि वे उनके पति के नाखून के बराबर भी नहीं है.

संजीव कुमार ने खुद फैलाई थी अफवाह

नूतन और संजीव कुमार ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया, जिसमें गौरी और देवी जैसी फिल्में भी शामिल रहीं. मगर एक बार देवी के सेट पर कुछ ऐसा हुआ, जिससे नूतन अपने गुस्से को रोक नहीं पाईं और संजीव कुमार को थप्पड़ लगा दिया. दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि नूतन को देवी के सेट पर इस तरह की अफवाहें सुनने में आईं कि वो संजीव कुमार के साथ रहने के लिए अपने हस्बैंड रजनीश बहल तक को तलाक दे देंगी. शुरुआत में तो उन्होंने इन सारी अफवाहों को सीरियसली नहीं लिया पर जब बातें और गंभीर होने लगीं तो वे काफी नाराज हो गईं.

नूतन को नहीं कोई मलाल

नूतन के साथ काम करने वाले उनके सहकर्मी ने ही उनसे कहा कि संजीव कुमार खुद ही वो इंसान हैं जो ये सारी अफवाहें फैला रहे हैं. फिर क्या था नूतन जी ने पहले तो संजीव कुमार को जमकर लताड़ लगाई और उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड एक्टर को एक जोरदार थप्पड़ भी जड़ दिया. इसके बाद से नूतन ने इस घटना पर खेद भी नहीं जताया था. हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा था कि इसके कारण उन्हें कई अच्छे प्रोजेक्ट और अपने फैंस का प्यार खोना पड़ गया.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump को Vladimir Putin का चैलेंज..रोक सको तो रोक लो! | X Ray Report
Topics mentioned in this article