'मुझे कोई और मिल गया है'... जब नवाब पटौदी ने ये कह कर तोड़ दिया सिमी ग्रेवाल का दिल, होते होते रह गई थी शादी

कभी सेमी ग्रेवाल इंडियन टीम के इस क्रिकेटर के प्यार में दीवानी थीं. हालांकि ये प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया और एक एक्ट्रेस की एंट्री से दोनों की राहें अलग हो गईं. इसके अलावा सिमी ग्रेवाल देश के जाने-माने बिजनेस टाइकून को भी डेट कर चुकी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
नवाब पटौदी से लेकर रतन टाटा को डेट कर चुकी हैं सिमी ग्रेवाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की आज जिस खूबसूरत एक्ट्रेस का बर्थडे है  वो अपने जमाने की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं. आज 76 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं है.  हम बात कर रहे हैं वन ऑफ़ द मोस्ट गॉर्जियस एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल की. फिल्म 'कर्ज' हो या फिर 'मेरा नाम जोकर' अपने जमाने की इन सुपरहिट फिल्मों के लिए सिमी ग्रेवाल को जाना जाता है. सिमी ग्रेवाल आज अपना 76 व जन्मदिन मना रही हैं. सिमी की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी लव लाइफ भी खूब चर्चा में रही है. हालांकि यह बात और है कि रिलेशनशिप और शादी के बावजूद की लाइफ अकेले बीती. आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी सेमी ग्रेवाल इंडियन टीम के इस क्रिकेटर के प्यार में दीवानी थीं. हालांकि ये प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया और एक एक्ट्रेस की एंट्री से दोनों की राहें अलग हो गईं. इसके अलावा सिमी ग्रेवाल देश के जाने-माने बिजनेस टाइकून को भी डेट कर चुकी हैं. 

नवाब पटौदी की दीवानी थीं सिमी ग्रेवाल 

बेतहाशा खूबसूरती की मल्लिका सिमी ग्रेवाल का दिल अपने वक्त के शानदार क्रिकेटर रहे मंसूर अली खान पटौदी उर्फ़ नवाब पटौदी पर आ गया था. यूं कहें तो सिमी नवाब पटौदी के प्यार में दीवानी हो गई थीं. दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे. उसे वक्त  क्रिकेट हो या फिर बॉलीवुड के गलियारे हर जगह दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अक्सर कई पब्लिक इवेंट्स में साथ देखे जाते थे. उनका रिश्ता इतना गहरा था कि मंसूर अली खान सिमी ग्रेवाल से शादी करने का मन बना चुके थे. यही वजह है कि वो  सिमी को अपने परिवार से मिलवाना भी चाहते थे.

 इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री और टूट गया रिश्ता 

 उस वक्त जब नवाब पटौदी सिमी ग्रेवाल के प्यार में खोए हुए थे, तभी उनकी मुलाकात अपने जमाने की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा शर्मिला टैगोर से हुई. मंसूर को लगा कि शर्मिला ही वह लड़की हैं जो उनके लिए बनी हैं. बस यहीं से नवाब पटौदी और सिमी के बीच दूरियां आना शुरू हो गईं. शर्मिला टैगोर से नवाब पटौदी के नजदीकी बड़ी तो वो सिमी ग्रेवाल से दूरियां बनाने लगे. फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों का रिलेशनशिप एक झटके में खत्म हो गया. दरअसल खबरों कि मानें तो लगभग 2 साल एक दूसरे के साथ रिश्ते में रहने के बाद एक दिन अचानक मंसूर अली खान सिमी के घर पहुंचे और एक ही पल में उन्होंने सिमी ग्रेवाल से माफी मांगते हुए रिश्ता खत्म कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त नवाब पटौदी ने सिमी ग्रेवाल से कहा कि, अब उनके बीच सब खत्म हो गया है और उन्हें कोई और मिल गया है. 

Advertisement

रतन टाटा को भी कर चुकी हैं डेट 

ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा के साथ अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट किया था. उस इंटरव्यू में सिमी ने बताया था कि दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया, दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन किसी वजह एक नहीं हो पाए. इस इंटरव्यू में सेमी ग्रेवाल ने रतन टाटा की तारीफ में कहा था कि, 'वो एकदम परफेक्ट जेंटलमैन है उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है'. सेमी ग्रेवाल के शो में रतन टाटा ने भी कहा था कि ऐसे कई मौके आए जब उनकी शादी होने वाली थी लेकिन बात नहीं बनी. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG