राजेश खन्ना के लिए नसीरुद्दीन शाह के मुंह से निकले शब्दों ने जब मचा दिया था बवाल, डिंपल बोली थीं- मरने के बाद तो सम्मान करें

राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहलाते हैं. उनके बारे में एक बार नसीरुद्दीन शाह ने कुछ ऐसी बात कह दी थी, जिसे सुन फिल्म इंडस्ट्री के लोग नाराज हो गए थे. क्या कहा था उन्होंने चलिए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजेश खन्ना को नसीरुद्दीन शाह ने कह दिया था 'घटिया'
नई दिल्ली:

राजेश खन्ना का दौर बॉलीवुड में हमेशा सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेगा. बैक टू बैक 11 फिल्मों का जबरदस्त हिट होना. फीमेल फैन्स का किसी स्टार पर मर मिटना. बॉक्स ऑफिस पर ये जलवा सबसे पहले किसी ने देखा है तो वो सितारे राजेश खन्ना ही हैं. लेकिन नसीरुद्दीन शाह को शायद राजेश खन्ना का ये अंदाज कभी पसंद नहीं आया. हिंदी सिनेमा के पहले सुपर स्टार के लिए नसीरुद्दीन शाह ने ऐसी बात कही जिसे सुनकर राजेश खन्ना की पत्नी  डिंपल कपाड़िया तो नाराज हुई हीं, सलीम जावेद भी चुप नहीं बैठे.

नसीरुद्दीन शाह के शब्द पर मचा बवाल

कैंसर से लड़ते हुए राजेश खन्ना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन पर नसीरुद्दीन शाह ने उन्हें घटिया एक्टर कह दिया था. शोक में डूबे खन्ना और कपाड़िया परिवार को नसीरुद्दीन शाह की ये बात बिलकुल पसंद नहीं आई थी. इस बात पर डिंपल कपाड़िया ने भी नाराजगी जाहिर करने में देर नहीं की थी. डिंपल कपाड़िया ने कहा कि आप किसी शख्स का जीते जी सम्मान नहीं कर सके, पर उसके मरने के बाद तो सम्मान करें. बताया जाता है कि इसके बाद नसीरुद्दीन शाह ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी.

सलीम-जावेद की नाराजगी

किसी जमाने में एक साथ मिलकर उम्दा फिल्में लिखने वाले सलीम खान और जावेद अख्तर ने भी नसीरुद्दीन शाह की बात पर नाराजगी जताई थी. सलीम खान ने कहा कि राजेश खन्ना  वही रहे. जावेद अख्तर ने भी नसीरुद्दीन शाह के लिए कहा कि उन्हें कोई कामयाब इंसान पसंद नहीं आता. वो दिलीप कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन की आलोचना करने में पीछे नहीं रहते हैं

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग