नागार्जुन का 6 साल पुराना वीडियो वायरल, शोभिता धुलिपाला की तारीफ ने सबको कर दिया था हैरान

नागा चैतन्य के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नागार्जुन ने कथित तौर पर अपनी होने वाली बहू शोभिता की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस को हॉट कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नागार्जुन ने शोभिता धुलिपाला को लेकर कही थी ऐसी बात, आज हो रही चर्चा
नई दिल्ली:

साउथ एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई हो गई है. वहीं एक्टर के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने कपल की पहली फोटो शेयर कर दी है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक्स पर नागार्जुन ने दो तस्वीरें शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की सगाई की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे शोभिता धुलिपाला से हुई!! हम बेहद खुशी से उनका अपने परिवार में स्वागत करते हैं. जोड़े को हमारी तरफ से बधाई! उन्हें जीवन भर प्यार और खुशियों की शुभकामनाएं. भगवान आशीर्वाद दें! 8.8.8 शाश्वत प्रेम की नई शुरुआत.

इस बीच नागा चैतन्य के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नागार्जुन ने कथित तौर पर अपनी होने वाली बहू शोभिता की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस को हॉट कहा था.

शोभिता को कहा था 'हॉट'

वायरल वीडियो में शोभिता की खूबसूरती की तारीफ करते हुए नागार्जुन कहते हैं, "मुझे इस तरह से नहीं कहना चाहिए लेकिन वह फिल्म में हॉट लग रही थीं. कुछ तो उनमें ऐसा है, जो बहुत आकर्षक है." जानकारी के मुताबिक, यह 2018 में रिलीज हुई फिल्म गुडाचारी के एक प्रमोशनल इवेंट का वीडियो क्लिप है. बहू बनने जा रहीं शोभिता को हॉट कह रहे नागार्जुन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 

Advertisement

लोगों ने किया रिएक्ट

वायरल वीडियो पर यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "कभी-कभी यह बेहतर होता है कि आप अपने दखल देने वाले विचारों को जीतने न दें. भले ही यह 2018 का वीडियो है जब नागा चैतन्य और सामंथा साथ थे, लेकिन पूरी गंभीरता से देखें तो एक नई युवा अभिनेत्री के बारे में ऐसा कहना बहुत अजीब है."

Advertisement
Nagarjuna once said this about his future Daughter in Law, Sobhita
byu/Significant-Neat-142 inBollyBlindsNGossip

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के रिश्ते की अफवाह तब उड़ी थी, जब दोनों नागा के हैदराबाद वाले घर में एक साथ दिखाई दिए थे. दोनों को एक साथ पूरा घर देखने के बाद एक ही कार से वापस जाते हुए देखा गया था. बता दें शादी की चौथी सालगिरह से पहले ही 2021 में सामंथा और नागा ने सोशल मीडिया के जरिए डिवोर्स अनाउंस किया था.



 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान के हमलावर को दबोचने का दावा | Mumbai Police