जब मीनाक्षी शेषाद्रि ने ठुकरा दिया था डायरेक्टर के शादी का प्रपोजल, कर दी गईं इस सुपरहिट फिल्म से बाहर

फिल्म दामिनी ने मीनाक्षी के करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि मीनाक्षी को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिनाक्षी शेषाद्रि से था इस डायरेक्टर को प्यार
नई दिल्ली:

साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म दामिनी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी. फिल्म को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स ने भी पसंद किया था. फिल्म में सनी देओल, ऋषि कपूर और अमरीष पुरी जैसे दिग्गज एक्टर्स थे, लेकिन फिल्म महिला प्रधान थी और सबसे मजबूत किरदार था मीनाक्षी शेषाद्रि का. इस फिल्म ने मीनाक्षी के करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि मीनाक्षी को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया था. वजह थी शादी के प्रपोजल को ठुकराना. हाल में मीनाक्षी ने खुद इस बात का खुलासा किया कि अगर प्रोड्यूसर्स नहीं होते तो वे फिल्म का हिस्सा कभी नहीं बन पातीं. 

राजकुमार संतोषी ने किया था मीनाक्षी को प्रपोज

हाल में मीनाक्षी शेषाद्रि ने जूम को एक इंटरव्यू दिया और अपने जीवन से जुड़ी बातों पर खुलकर चर्चा की. मीनाक्षी ने बताया कि राजकुमार संतोषी ने उन्हें शादी का प्रपोजल दिया था, लेकिन मीनाक्षी को ये प्रपोजल ठुकराना पड़ा. इसके बाद राजकुमार संतोषी, जो फिल्म दामिनी के डायरेक्टर थे, उन्होंने मीनाक्षी को फिल्म से बाहर कर दिया. हालांकि मीनाक्षी ने तब इस बारे में मीडिया से बात नहीं की और न ही ज्यादा हंगामा मचाया.

फिर इस तरह मिली फिल्म

अब मीनाक्षी ने इस वाकये पर बात करते हुए कहा कि, ‘मैंने चुप रहकर इस मामले को निपटा लिया. मैंने बस इतना कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी. यह मेरी गरिमा के खिलाफ होगा'. बाद में प्रोड्यूसर्स गिल्ड के दखल के बाद मीनाक्षी को वापस लाया गया और फिर में उनकी परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया. बता दें कि 1995 में मीनाक्षी ने अमेरिका में रहने वाले इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे हैं, बेटा जोश मैसूर और बेटी केंड्रा मैसूर.  

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article