जब मनीषा कोइराला ने शादी के छह महीने बाद ही पति को बताया था 'दुश्मन', 7 साल छोटे सम्राट दहल से की थी लव मैरिज, फिर लड़ी जिंदगी की जंग

मनीषा कोइराला 1990 के दशक की लोकप्रिय एक्ट्रेस थीं. मनीषा कोइराला ने बाद में 2010 में एक नेपाली कारोबारी सम्राट दहल के साथ शादी की. सम्राट मनीषा से सात साल छोटे थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मनीषा कोइराला ने सम्राट दहल से की थी शादी
नई दिल्ली:

मनीषा कोइराला 1990 के दशक की लोकप्रिय एक्ट्रेस थीं. 1942: ए लव स्टोरी, बॉम्बे, अग्निसाक्षी, गुप्त, दिल से समेत कई फिल्मों में अपनी उम्दा अभिनय से उन्होंने फैंस का  दिल जीत लिया था. मनीषा कोइराला ने 2010 में नेपाली कारोबारी सम्राट दहल के साथ शादी की. सम्राट मनीषा से सात साल छोटे थे. दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे और काठमांडू में दोनों ने शादी की. अपनी शादी के कुछ हफ्तों बाद मनीषा कोइराला ने खुलासा किया था कि वह सम्राट दहल से सोशल मीडिया साइट के जरिए मिली थीं और लंबे समय तक बातचीत के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था.

एक्ट्रेस के अनुसार, उन्होंने सम्राट के साथ एक अद्भुत जुड़ाव महसूस किया था. यही वजह था कि उन्होंने शादी का फैसला किया. मनीषा कोइराला और सम्राट दहल के वैवाहिक जीवन में सब कुछ सही चल रहा था और उनके लाखों फैंस उनकी शादी से खुश थे. हालांकि उनकी शादी के छह महीने बाद ही उनकी शादी टूट गई. एक दिन, मनीषा कोइराला ने अपने आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर एक नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने खुले तौर पर स्वीकार किया था कि वह अपने पति सम्राट दहल से तलाक चाहती हैं. अपने नोट में, मनीषा ने लिखा था, 'मेरा पति मेरा दुश्मन बन गया है. एक महिला के लिए यह कितना बुरा हो सकता है.'

मनीषा कोइराला और सम्राट दहल ने 2012 में तलाक के लिए अर्जी दी थी और हमेशा के लिए अलग हो गए थे. इसी साल उन्हें ओवेरियन कैंसर का पता चला था. लेखक-पत्रकार, सत्य सरन के साथ एक बातचीत में मनीषा कोइराला ने उस समय को याद किया था, जब वह अपने डॉक्टरों से बहुत खतरनाक सवाल पूछती थीं कि उनके पास कितना समय बचा है. बाद में उन्होंने इस बीमारी से जंग लड़ी और उसे मात दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी धरती से प्यार करने वाले अमेरिकी कबीले के सरदार सिएटल का ख़त पढ़ा है आपने?