ममता कुलकर्णी ने जब इन 2 टॉप एक्ट्रेस को कहा था प्लास्टिक ब्यूटी, फिर रेखा को कॉल करके...

ममता कुलकर्णी ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में तीनों खान (शाहरुख, आमिर और सलमान) के साथ काम किया है. फिल्म करण-अर्जुन उनकी सबसे हिट फिल्मों में से एक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ममता कुलकर्णी ने इन 2 एक्ट्रेस को कहा था प्लास्टिक ब्यूटी
नई दिल्ली:

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रहीं ममता कुलकर्णी अक्सर चर्चा में रहती हैं. ममता हाल ही में 25 साल बाद भारत लौटीं और खूब लाइमलाइट बटोरी. एक्ट्रेस महाकुंभ में भी शामिल हुईं और उन्हें किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर का पद दिया गया, जो विवाद के बाद उनसे छीन लिया गया. इसके बाद ममता कुलकर्णी ने रामदेव बाबा और बागा बागेश्वर पर हमला बोला. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब ममता कुलकर्णी इस तरह विवादों में छाई हुई हैं. ममता कुलकर्णी ने कभी रेखा और श्रीदेवी की खूबसूरती पर विवादित बयान दिया था. ममता ने रेखा और बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी को लेकर कहा था, 'यह दोनों कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी तो मैं हूं'. अब ममता ने अपने इस बयान पर चुप्पी तोड़ी है.

ममता का बॉलीवुड का करियर

ममता कुलकर्णी ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में तीनों खान (शाहरुख, आमिर और सलमान) के साथ काम किया है. फिल्म करण-अर्जुन उनकी सबसे हिट फिल्मों में से एक है. ममता गोविंदा के साथ भी काम कर चुकी हैं. वहीं, साल 2003 के बाद ममता ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया  था और विदेश में जा बसी थीं. ममता ने रेखा और श्रीदेवी की ब्यूटी पर दिए बयान पर सफाई देते हुए क्या कहा आइए जानते हैं. ममता ने इस बयान के बाद रेखा को कॉल किया था और सारी सच्चाई बताई थी.

ममता ने दी सफाई

ममता ने उस दिन को याद कर बताया, 'उस वक्त सिने ब्लिट्स नाम की मैगजीन छपा करती थी, एक पत्रकार थे, जिनकी एक एक्ट्रेस के साथ नहीं बनती थी और जब वह उस एक्ट्रेस से प्रत्यक्ष तौर पर नहीं बोल सके तो उन्होंने लिखा दिया कि ममता ने कहा कि रेखा एक अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं, जब मुझे यह पता चला तो मैंने तुरंत रेखा जी को कॉल किया और उन्हें बताया कि 5 दिन बाद सिने ब्लिट्स में मेरा इंटरव्यू आने वाला है, उसमें जो भी लिखा गया है, वो मैंने बिल्कुल भी नहीं कहा है, वो बयान मेरा नहीं है'.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 1971 में क्या हुआ था? 54 सालों बाद ऐसी मॉक ड्रिल | 5 Ki Baat