माधुरी दीक्षित ने रीक्रिएट किया मधुबाला का लुक, मुगल-ए-आजम के गाने पर किया डांस, दिल थाम कर देखते रहे फैंस

एक्टिंग से ब्रेक के बाद जब उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की तो फैंस की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. फैंस उन्हें प्यार से 'धक-धक गर्ल' के नाम से भी बुलाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब माधुरी दीक्षित ने रीक्रिएट किया मधुबाला का लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्यूटी क्वीन माधुरी दीक्षित किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वो आज भी अपनी दमदार एक्टिंग, मदहोश कर देने वाले डांस और एक्सप्रेशन से फैंस के दिलों पर राज करती हैं. माधुरी दीक्षित की अदाएं, मुस्कुराहट और उनका डांस का अंदाज आज भी लोगों को दीवाना कर देता है. एक्टिंग से ब्रेक के बाद जब उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की तो फैंस की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. फैंस उन्हें प्यार से 'धक-धक गर्ल' के नाम से भी बुलाते हैं.

माधुरी दीक्षित ने रीक्रिएट किया मधुबाला का लुक

सोशल मीडिया पर उस वक्त माधुरी दीक्षित के वायरल वीडियो से लोगों की निगाह हटने का नाम नहीं ले रही थी जब उन्होंने मुगल-ए-आजम की मशहूर अदाकारा मधुबाला का डांस और लुक रीक्रिएट किया. पहली बार में तो फैंस को अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ फिर उनका ये अंदाज देख फैंस काफी खुश हुए. वैसे तो माधुरी का अपना ही एक अलग डांस स्टाइल है पर मधुबाला के डांस को उन्होंने जिस तरह से कॉपी किया वो काबिल-ए-तारीफ है.

वीडियो देखें-

मधुबाला की तरह ही किया डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में धक धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित ने 'डांस दीवाने' रिएलिटी शो में मधुबाला जी के सदाबहार गाने 'मोहे पनघट पे' को रीक्रिएट किया है. उन्होंने न सिर्फ डांस में मधुबाला जी को कॉपी करने की कोशिश की है बल्कि अदाओं और एक्सप्रेशन में भी जान डाल दी. वीडियो में माधुरी ने जिस तरह से मधुबाला के हर एक डांस मूव और एक्सप्रेशन को इस कदर पकड़ा कि देखने वाला हर फैन यहां तक कहने लगा कि माधुरी ने इस गाने में मधुबाला से भी अच्छा डांस किया है.

फैंस का रिएक्शन वायरल (Social Media Reaction)

माधुरी दीक्षित इस दौरान बिल्कुल वैसे ही कपड़े पहने थे जैसे मधुबाला ने पहने थे. धक-धक गर्ल की इस ड्रेस को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. इस वीडियो में माधुरी के डांस के अलावा उनके हेवी मांग टीका ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. वीडियो के कमेंट बॉक्स में फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, मधुबाला जी जैसा कोई नहीं हो सकता पर माधुरी जी आपकी तो बात ही कुछ और है. एक यूजर ने लिखा वाह माधुरी जी आपकी तो बात ही कुछ और हैं. आपके डांस में दूसरे एक्ट्रेसेस के डांस से बिल्कुल अलग है. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ये सिर्फ माधुरी जी ही कर सकती हैं और कोई नहीं.

Featured Video Of The Day
Weather Update: पहाड़ों से मैदानों तक बारिश-बाढ़ से तबाही, कहीं भूस्खलन तो कहीं जलभराव | X Ray Report