माधुरी दीक्षित से शादी के प्रपोजल को इस सिंगर ने कर दिया था इनकार, 12 साल बड़े गायक से एक्ट्रेस...

माधुरी को चाहने वालो की कमी नहीं है, लेकिन एक वक्त था जब इस दिग्गज सिंगर ने छह फिल्मफेयर विनर और पद्मश्री से सम्मानित 'मोहिनी' से शादी करने से इनकार कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस सिंगर से माधुरी की शादी करवाने चाहते थे उनसे पिता
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की 'मोहिनी' माधुरी दीक्षित आज 15 मई को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 80 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखने वाली धक-धक गर्ल आज भी अपनी खूबसूरती से अपने फैंस के दिलों को धड़का रही हैं. माधुरी को जन्मदिन पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर शुभकामनाएं दे रहे हैं. आज भी माधुरी को चाहने वालो की कमी नहीं है, लेकिन एक वक्त था जब इस दिग्गज सिंगर ने छह फिल्मफेयर विनर और पद्मश्री से सम्मानित 'मोहिनी' से शादी करने से इनकार कर दिया था. वहीं, 1999 में माधुरी ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की और आज अभिनेत्री के दो खूबसूरत बच्चे हैं.

किस सिंगर ने ठुकराया था शादी का प्रस्ताव?
माधुरी के बहुत कम फैंस इस बात को जानते हैं कि संजय दत्त अफेयर में रह चुकीं माधुरी से दिग्गज सिंगर सुरेश वाडकर ने शादी करने से इनकार कर दिया था. सुरेश का शादी से इनकार करने का कारण बेहद अजीब था. माधुरी ब्राह्मण महाराष्ट्रीयन फैमिली से आती हैं और उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था. जब माधुरी जवान हुई तो उनके पिता ने लड़का देखना शुरू कर दिया था, लेकिन कई मशक्कतों के बाद भी लड़का नहीं मिला तो एक्ट्रेस के पिता के जहन में सिंगर सुरेश वाडकर आए. यह उस वक्त की बात है जब सिंगर अपने करियर में उड़ान भर ही रहे थे.

क्यों किया मोहिनी से शादी करने से इनकार?
सुरेश वाडकर उम्र में माधुरी से 12 साल बड़े हैं. सिंगर ने माधुरी से शादी करने से यह कहकर इनकार कर दिया कि वह बहुत दुबली हैं और एक्ट्रेस के पिता को इससे बहुत धक्का लगा. माधुरी की फैमिली नहीं चाहती थी कि वो फिल्मों में जाए. अगर एक्ट्रेस की सुरेश वाडकर से शादी हो जाती तो आज बॉलीवुड को मोहिनी नहीं मिलती. सिंगर के शादी से इनकार करने के बाद कुछ साल बाद माधुरी ने साल 1984 में फिल्म अबोध से सिनेमा में कदम रख दिया और आज एक्ट्रेस इंडियन सिनेमा की विरासत बन चुकी हैं.

माधुरी का वर्कफ्रंट

माधुरी ने 1984 में फिल्म 'अबोध' से डेब्यू कर 'तेजाब' (1988 ), 'राम लखन'(1989), 'परिंदा'(1989), 'त्रिदेव '(1989), 'किशन-कन्हैया' (1990), 'प्रहार' (1991), फिल्म 'दिल' (1990), 'दिल तो पागल' (1997), 'पुकार' (2000), 'लज्जा' (2001), 'देवदास' (2002), 'आजा नचले' (2007) समेत कई हिट फिल्में दीं.




 

Featured Video Of The Day
Lucknow Bus Fire: लापरवाही के चलते लगी थी बस में आग, Regional Inspector को किया निलंबित