करिश्मा से रिश्ता टूटने के बाद उनकी शादी में पहुंचा था उनका एक्स, पति संजय कपूर के सामने ही चूम लिए थे लोलो के हाथ

फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने नाम भी इस मौके पर पहुंचे थे और उनमें से एक थे अक्षय खन्ना, जिनके साथ कभी करिश्मा की शादी की अफवाह उड़ी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करिश्मा से रिश्ता टूटने के बाद उनकी शादी में पहुंचा था यह एक्टर
नई दिल्ली::

साल 2003 में संजय कपूर (Sunjay Kapur) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की शादी ने काफी सनसनी मचाई थी क्योंकि यह साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक थी. इस जोड़े ने 29 सितंबर, 2003 को एक गुरुद्वारे में हिंदू और सिख रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की. संजय और करिश्मा ने गुरुद्वारे में फेरे लिए, उसके बाद करिश्मा के पैतृक घर, मुंबई में कृष्णा राज बंगले में एक भव्य समारोह हुआ. करिश्मा और संजय की शादी में ग्लैमर, राजनीतिक और व्यावसायिक दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने नाम भी इस मौके पर पहुंचे थे और उनमें से एक थे अक्षय खन्ना, जिनके साथ कभी करिश्मा की शादी की अफवाह उड़ी थी.

शादी में अक्षय खन्ना भी पहुंचे थे और काफी गर्मजोशी से करिश्मा और संजय से मिले थे. इस दौरान अक्षय खुद को रोक न सके और करिश्मा के हाथ चूम लिए. उनके साथ उनके भाई राहुल खन्ना और उनकी माँ गीतांजलि खन्ना भी थीं. करिश्मा इस दौरान काफी खुश नजर आ रही थीं, शादी की हर तस्वीर में उनके चेहरे पर खुशी साफ झलकती है.

इस वजह से टूटा था अक्षय और करिश्मा का रिश्ता

कई रिपोर्टों के अनुसार, अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर के बीच बहुत अच्छा रिश्ता था. जब करिश्मा ने अजय देवगन से ब्रेकअप किया, तो उन्हें अक्षय में सुकून मिला, जिन्हें वह अपना बहुत अच्छा दोस्त मानती थीं. कुछ समय बाद, दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे और कथित तौर पर रणधीर कपूर ने भी उनके रिश्ते को हरी झंडी दे दी. लेकिन करिश्मा की मां बबीता शिवदासानी को यह रिश्ता पसंद नहीं आया. बबीता ने ही बीच में आकर शादी नहीं होने दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बबीता करिश्मा की शादी से खुश नहीं थीं, क्योंकि वह अपने करियर के चरम पर थीं. अक्षय एक निजी व्यक्ति होने के नाते करिश्मा के साथ अपने रिश्ते या ब्रेकअप के बारे में कभी बात नहीं करते थे.

करिश्मा और संजय का तलाक

शादी के 11 साल बाद, संजय और करिश्मा के जीवन में दरारें आने लगीं और उन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी. करिश्मा और संजय के तलाक का मामला तब और भी बदसूरत हो गया, जब उन्होंने व्यवसायी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया. करिश्मा के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए, व्यवसायी ने आरोप लगाया कि अभिनेत्री ने उनसे पैसे और संपत्ति के लिए शादी की थी. उनकी अदालती लड़ाई दो साल तक चली और 2016 में दोनों को तलाक मिल गया.

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाया, बहन ने क्या कुछ बताया? | Exclusive