करीना और काजोल बीच रोड पर लगीं बात करने तो फैंस बोले – 'सेलिब्रिटी भी गॉसिप करते हैं' 

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और काजोल महबूब स्टूडियो के बाहर एक दूसरे से टकरा गईं. इस दौरान पपारजी ने उन्हें खूब बातचीत करते कैप्चर किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
करीना कपूर और काजोल महबूब स्टूडियो के बाहर बात करते हुए
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और काजोल महबूब स्टूडियो के बाहर एक दूसरे से टकरा गईं. इस दौरान पपारजी ने उन्हें खूब बातचीत करते कैप्चर किया. फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' और 'वी आर फैमिली' में एक साथ काम करने वाली अभिनेत्रियां बातूनी मूड में नजर आईं. आखिर में उन्हें एक दूसरे से गले मिलते देखा गया. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों ने मैचिंग ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहन रखा था और एक-दूसरे से मिलकर काफी खुश हो रही हैं. 

वीडियो में करीना और काजोल एक दूसरे से सवाल करती दिख रही हैं. काजोल चिल्लाती हुई पुछ रही हैं, आपका नन्हा बच्चा कैसा है?  करीना मुस्कुराती है और कहती है, " एक साल में बहुत कुछ हुआ, हम कोविड से गुजरे. इस पर काजोल कहती हैं, उन्हें भी कोविड हो चुका है. करीना कपूर पूछती हैं कि क्या क्यूट बीटीएस वीडियो में स्पाई बहू का किरदार पारसी है.
इस मौके पर करीना ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट टॉप में दिखीं, वहीं काजोल ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट शर्ट में नजर आईं. उन्होंने एक दूसरे को हग किया. काजोल ने करीना के गाल पर किस भी किया.

बता दें कि काजोल और करीना ने दो फिल्मों में साथ काम किया है. पहली फिल्म करण जौहर की 'कभी खुशी कभी गम थी', जिसमें काजोल की बहन थीं करीना. पूजा यानी पू की बड़ी बहन के रोल में थीं काजोल यानी अंजलि. दोनों की साथ में दूसरी फिल्म 'वी आर फैमिली' थी. करीना ने फिल्म में काजोल के पूर्व पति की दूसरी पत्नी के रोल में थीं. यह सुसान सरंडन और जूलिया रॉबर्ट्स स्टारर हॉलीवुड हिट 'स्टेप मदर' की रीमेक थी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi के LG की पुलिस कमिश्‍नर को चिट्ठी, अवैध बांग्‍लादेशियों के खिलाफ चलाएं अभियान | NDTV India