अनन्या पांडे से करण जौहर ने आदित्य रॉय कपूर से दोस्ती को लेकर किया सवाल तो एक्ट्रेस का यूं आया रिएक्शन

इन अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की दोस्ती के काफी चर्चे हैं, जब इसी दोस्ती को लेकर करण जौहर ने उनसे सवाल किया तो एक्ट्रेस का यूं आया रिएक्शन.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करण जौहर ने अनन्या पांडे से पूछा यह मजेदार सवाल
नई दिल्ली:

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के कॉफी विद करण सीजन का चौथा एपिसोड इस हफ्ते रिलीज होगा. जिसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे नजर आएंगे. शो के चौथे एपिसोड के प्रमोशनल वीडियो में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे से करण जौहर मजेदार सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. इस एपिसोड में दोनों एक दूसरे के को-स्टार्स होने, नए लव इंटरेस्ट्स और फेम की चुनौतियों का सामना करने पर बात करते दिख रहे हैं. वैसे करण जौहर ने अनन्या पांडे से आदित्य रॉय कपूर के साथ उनकी दोस्ती को लेकर सवाल पूछ ही लिया, जिसपर उनका रिएक्शन भी देखने लायक रहा.

इस एपिसोड में करण जौहर चीज को डिस्कस करते दिखे. दरअसल इस चैट शो के दूसरे एपसोड में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान के विजय देवरकोंडा को लेकर किए गए एक कमेंट पर करण, विजय को स्लाइस ऑफ चीज की तरह पेश करते हैं. ऐसे में विजय देवरकोंडा आए तो करण ने इस बारे में उनसे भी चर्चा कि जिसपर कन्फ्यूज्ड विजय कहते हैं, 'मुझे डर है कि यह बात कहीं और जा रही है.' इसके साथ ही विजय शो में अपने लव इंटरेस्ट, इंडिया के हॉर्टथ्रोब बनने से लेकर कई और ऐसे टॉपिक्स पर बात करते दिखेंगे जिनपर उन्होंने अब तक चुप्पी साधे रखी है.

Advertisement

करण जौहर अनन्या पांडे से भी उनकी लवलाइफ को लेकर सवाल पूछने से बाज नहीं आएंगे. उन्होंने अनन्या पांडे से आदित्य रॉय कपूर को लेकर सवाल किया और एक्ट्रेस का रिएक्शन कॉफी विद करण सीजन 7 के प्रोमो में देखा जा सकता है. हालाकिं इस रूमर्ड मैच पर अनन्या क्या जवाब देती है और बाकी कौन से खुलासे होंगे यह तो कम्प्लीट एपिसोड में ही पता चलेगा. 'कॉफी विद करण सीजन 7 हर गुरुवार, शाम 7 बजे विशेष रूप से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आता है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों पर Raid में करोड़ों की नगदी बरामद| Vigilance