जब बिना बुलाए शादी में पहुंच गए थे कपिल शर्मा, जीनत अमान के साथ खिंचवाई फोटो

कपिल शर्मा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो बिन बुलाए शादी में घुसने का अपना किस्सा सुना रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपिल ने सुनाया जीनत अमान से जुड़ा किस्सा
Social Media
नई दिल्ली:

अभिनेता-कमीडियन कपिल शर्मा ने जीनत अमान के साथ हुई मुलाकात का एक किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि वह एक बार बिना इन्विटेशन के ही एक शादी में चले गए थे, जहां उनकी मुलाकात दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ हुई थी. कपिल के शो का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वे जीनत अमान और पूनम ढिल्लों के साथ कहानी सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. एपिसोड के दौरान कपिल ने जीनत अमान को बताया, "यह 2003 या 2004 की बात है. मैं दिल्ली में था और मेरे पिता का वहां इलाज चल रहा था. मेरे एक दोस्त ने मुझे जल्दी शादी में आने को कहा और बोला कि वहां बहुत सारे लोग हैं. यह शादी दिल्ली के मौर्या में थी, जो कॉस्मेटिक बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखने वाली वंदना लूथरा की थी."

उन्होंने जीनत की ओर इशारा करते हुए आगे बताया, "आप वहां गई थीं. मैं तो कॉलेज में पढ़ता था, बहुत भोला था. मेरे हाथ में खाने की प्लेट थी. मैं फोटो लेना चाहता था. जीनत ने मुझे प्लेट नीचे रखने को कहा. मुझे नहीं पता था कि प्लेट के साथ फोटो लेना गलत माना जाता है. आप वहां मेहमान थीं और मैं बिना न्योते के घुस गया था."

इससे पहले, जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' से जुड़ा एक किस्सा साझा किया था. उन्होंने फिल्म का एक क्लिप पोस्ट किया और उसमें अपने एकमात्र सीन की कहानी बताई थी.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ओह, आप हिंदी सिनेमा के शौकीन हैं, लेकिन आपने यह गाना नहीं सुना? शायद इसलिए कि आप बहुत युवा हैं. इसे अपने माता-पिता को सुनाएं, वे तुरंत इसे पहचान लेंगे. सच कहूं तो कपूर खानदान के सभी पुरुष, जिनके साथ मैंने काम किया, उनमें ऋषि कपूर के साथ मेरी सामाजिक और पेशेवर बातचीत सबसे कम थी. वास्तव में हमारे करियर के दौरान हम सिर्फ इस एक गाने में साथ दिखे. वह भी इसलिए क्योंकि निर्देशक नासिर हुसैन ने मुझे उस साल थोड़ा भाग्यशाली माना था. क्यों? क्योंकि उनकी पिछली फिल्म 'यादों की बारात', जिसमें मैं थी, ब्लॉकबस्टर हिट थी."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Vande Mataram पर Debate, भिड़ गए Faiz Khan और Waris Pathan | Lok Sabha