धर्मेंद्र की इस हरकत पर भड़क गई थीं काजोल की मां और जड़ दिया तमाचा, जब पाजी ने माफी मांगी तो बना लिया भाई

धर्मेंद्र पाजी अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी लव लाइफ और फ्लर्टिंग स्किल्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी फ्लर्टिंग के भी कई किस्से हैं एक बार तो एक्ट्रेस से फ्लर्ट करने की वजह से उन्हें चांटा तक पड़ चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब धर्मेंद्र को महंगी पड़ी फ्लर्टिंग
Instagram
नई दिल्ली:

80 के दौर के सुपरस्टार धर्मेंद्र ना सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से बल्कि अपने मजेदार किस्सों की वजह से भी खूब सुर्खियों में रहे हैं. इस उम्र में भी धर्मेंद्र वैसे ही चार्मिंग हैं और बातें बनाने का अंदाज भी वैसा ही है. उन्होंने दो शादियां की हैं. उनकी लव स्टोरी कौन नहीं जानता. सेट पर वो दूसरी कोस्टार्स के साथ भी खूब बातें बनाया करते थे और बड़े ही तरीके से कभी कभी फ्लर्ट भी कर लिया करते थे. उनके इस अंदाज से हर कोई वाकिफ है. लेकिन एक बार उन्हें अपनी इस आदत की वजह से तमाचा खाना पड़ गया था. 

दरअसल एक बार जब नशे में धर्मेंद्र ने काजोल की मां के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की तो तैश में आकर तनुजा ने उन्हें  चांटा मार दिया था और उन्हें बदतमीज कह दिया था. इसके बाद क्या हुआ आइए हम आपको बताते हैं.

तनुजा और धर्मेंद्र का मशहूर किस्सा

तनुजा और धर्मेंद्र फैमिली फ्रेंड्स हुआ करते थे. दरअसल तनुजा धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर को अच्छे से जानती थीं. ऐसे में उनका मिलना जुलना धर्मेंद्र और उनके परिवार से होता रहता था. एक बार जब धर्मेंद्र ड्रिंक कर रहे थे और मजाक में तनुजा के साथ फ्लर्ट करने लगें तो यह बात तनुजा को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने ना आगे देखा ना पीछे और सीधे धर्मेंद्र को थप्पड़ जड़ दिया. खुद तनुजा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि कैसे धर्मेंद्र की हरकत की वजह से वह बड़ी अनकंफर्टेबल हुईं और हैरान रह गई थीं.

धर्मेंद्र के कहने पर बांधी
जब धर्मेंद्र को अपनी गलती का एहसास हुआ तब उन्होंने तनुजा से माफी मांगी और कहा कि मुझे माफ कर दो और अपना भाई बना लो. फिर तनुजा ने एक काला धागा लेकर धर्मेंद्र की कलाई पर बांध दिया और उन्हें अपना मुंह बोला भाई बना लिया. उसके बाद दोनों के रिश्ते बेहतर हो गए. बता दें कि 70 और 80 के दशक में धर्मेंद्र तनुजा ने एक साथ कई फिल्में कीं. इनमें इज्जत ,पाप को जलाकर राख कर दूंगा, दो चोर, बहारें फिर भी आएंगी, मर्द की जुबान, मोहब्बत की कसम और चांद और सूरज जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: इस बार दिल्ली-NCR में पटाखों वाली दिवाली | Khabron Ki Khabar | Sumit Awasthi