माधुरी दीक्षित को जब काजोल ने बताया था अंडररेटेड एक्ट्रेस, बोलीं- डिफरेंट रोल्स पाना...

काजोल ने माधुरी दीक्षित को बर्थडे विश करते हुए लिखा- 'अपनी खूबसूरती से हमें हमेशा चौंकाती रहें'.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माधुरी दीक्षित मना रही हैं 58वां जन्मदिन
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित नेने उर्फ 'धक-धक गर्ल' 58 साल की हो गई हैं. उन्होंने पर्दे पर कई लोकप्रिय किरदार निभाए, जिसमें मोहिनी, निशा और चंद्रमुखी शामिल हैं. एक्टिंग हो या डांस, रोमांस हो या एक्शन, माधुरी हर रोल में जान डाल देती थीं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हर कोई एक्ट्रेस को बधाई दे रहा है. इस कड़ी में काजोल ने भी माधुरी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया. काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर माधुरी की बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की. फोटो में माधुरी लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. उनकी मुस्कुराहट सीधा लोगों के दिलों को छू रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा- ''डांसिंग क्वीन को जन्मदिन की शुभकामनाएं... आप स्टेज पर और बाहर अपनी खूबसूरती से हमें हमेशा चौंकाती रहें.''

नब्बे के दशक में काजोल और माधुरी दोनों लोकप्रिय अभिनेत्रियों के तौर पर पहचानी जाने लगी थीं . भले ही दोनों ने कभी एक फिल्म में काम न किया हो, लेकिन उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती है. काजोल के पति अजय देवगन ने माधुरी के साथ कुछ फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'लज्जा' और 'ये रास्ते हैं प्यार के' जैसी फिल्में शामिल हैं. आखिरी बार दोनों को फिल्म 'टोटल धमाल' में स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखा गया था.

Madhuri dixit
Photo Credit: Madhuri dixit

काजोल ने माधुरी के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जो मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी का था. इसमें दोनों मस्ती करती हुई नजर आईं. इस वीडियो को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा था- ''ओरिजिनल डांसिंग क्वीन के साथ! फ्लोर पर इतना मजा करने के लिए धन्यवाद.. सभी को दिवाली से पहले जश्न की शुभकामनाएं'' 

Advertisement

एक इंटरव्यू में काजोल से जब माधुरी दीक्षित को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने एक्ट्रेस को 'अंडररेटेड एक्ट्रेस' बताकर फैंस को चौंका दिया. काजोल से पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में वो किसे अंडरेटेड मानती हैं. इसके जवाब में काजोल ने माधुरी दीक्षित का नाम लिया और कहा, 'माधुरी डिफरेंट रोल्स पाना डिजर्व करती थीं.' 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India US Trade War: Donald Trump के Tariffs पर PM Modi के बयान का मतलब समझिए | Khabron Ki Khabar