जब जितेंद्र ने अपनी लेडी लव रेखा को बोल दिए थे ये 2 शब्द, सुनकर टूट गई थीं एक्ट्रेस, इसके बाद जो हुआ...

रेखा की जिंदगी का कोई ऐसा पन्ना नहीं है, जो किसी से छुपा रहा हो. खासतौर से जब तक वो रुपहले पर्दे की मल्लिका बनी रहीं एक खुली किताब की तरह ही रहीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जितेंद्र के इन शब्दों ने तोड़ दिया था रेखा का दिल
नई दिल्ली:

रेखा की जिंदगी का कोई ऐसा पन्ना नहीं है, जो किसी से छुपा रहा हो. खासतौर से जब तक वो रुपहले पर्दे की मल्लिका बनी रहीं एक खुली किताब की तरह ही रहीं. उनके अफेयर्स, उनका ट्रांसफॉर्मेशन हमेशा सबके सामने रहा. अमिताभ बच्चन से उनके मोहब्बत के किस्से भी आम रहे. उनका ब्रेकअप भी आम रहा. उनकी जिंदगी से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा है, जो उनकी जिंदगी के बाकी पन्नों की तरह ज्यादा बार पढ़ा नहीं गया. ये वो पन्ना है जिस पर नाम लिखा है जितेंद्र का. शायद प्यार और फिर ब्रेकअप तक की दास्तां इसी पन्ने पर है, जो सिर्फ दो शब्दों के चलते हो गया.

जितेंद्र से रहा रेखा का रिश्ता 

अपने फिल्मी करियर के दौरान रेखा का नाम बहुत से एक्टर्स से जुड़ता रहा. इन एक्टर्स में जितेंद्र का नाम भी शामिल है. जिनके साथ रेखा ने करीब 39 फिल्मों में काम किया और बहुत सी हिट भी रहीं. रेखा की जिंदगी पर किताब लिखने वाले यासिर उस्मान की किताब रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी के मुताबिक रेखा सबसे पहले जितेंद्र पर ही दिल हारी थीं. ये फिल्म एक बेचारा के शूट के समय की बात है, जिसका शेड्यूल शिमला में चल रहा था. उस वक्त रेखा जब भी जितेंद्र के सामने जातीं, उनके चेहरे पर चमक आ जाती. आंखों में खुशी नजर आने लगती. जितेंद्र का झुकाव भी उनकी तरफ नजर आया, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला.

दो शब्दों से टूटा रेखा का दिल 

इस टूटने की वजह का खुलासा भी यासिर उस्मान ने अपनी किताब में किया है. जिसके मुताबिक रेखा ने एक बार जितेंद्र को जूनियर आर्टिस्ट से बात करते सुन लिया था, जिससे जितेंद्र कह रहे थे कि रेखा उनके लिए सिर्फ टाइम पास है. इन दो शब्दों ने रेखा का दिल तोड़ दिया. रेखा को समझ में आ चुका था कि ये रिश्ता उनके लिए नहीं है. वो काफी देर तक मेकअप रूम में बैठ कर रोईं भी और उसके बाद मूव ऑन किया.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mumbai Weather Today | Weather Update | Delhi Yamuna Alert | Akhilesh Yadav | NDTV
Topics mentioned in this article