जब 'जयेशभाई जोरदार' के शो हो रहे थे कैंसल, साउथ की इस फिल्म के लिए सिनेमाघरों पर लग रही थी लंबी लाइनें

बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जूझ रही हैं. जब जयेशभाई जोरदार दर्शकों के लिए जूझ रही है तब तमिल फिल्म डॉन के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शिवाकार्तिकेयन की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
नई दिल्ली:

यशराज फिल्म्स की रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई है. फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह पस्त हो गई है. कमजोर कहानी, खराब एक्टिंग और दिशाहीन निर्देशन की वजह से फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया. लेकिन जब हिंदी फिल्म जयेशभाई जोरदार के शो सिनेमाघरों में कैंसल हो रहे थे. उस समय साउथ की ऐसी फिल्म थी, जिसे देखने के लिए दर्शकों की लंबी कतारें लग रही थीं. हम बात कर रहे है शिवाकार्तिकेयन की फिल्म 'डॉन' की. फिल्म ने तीन दिन में जोरदार कमाई की है. 

शिवाकार्तिकेयन की फिल्म 'डॉन' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी देते हुए फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया है, 'डॉन ने रविवार को जबरदस्त कमाई की है. इसने तमिलनाडु में 11.15 करोड़ रुपये की कमाई की है. तमिलनाडु में फिल्म ने तीन दिन में 30.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. शिवाकार्तिकेयन का तमिलनाडु में स्टारडम तेजी से बढ़ रहा है.'

Advertisement

शिवाकार्तिकेयन की तमिल फिल्म 'डॉन' को सिबी चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शिवा के अलावा प्रियंका अरुल मोहन, एस.जे. सूर्या, समुतिराकनी और सूरी लीड रोल में हैं. 'डॉन' को शिवाकार्तिकेयन ने प्रोड्यूस किया है. इस तरह साउथ की एक और फिल्म का जादू चल गया है. फिल्म का कंटेंट साउथ के सिनेमा को आगे लेकर जा रहा है.

Advertisement

इसे भी देखें : रणवीर के जीवन में दीपिका, उनकी मां और अन्य "नारी शक्तियां"

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Space Mission: May में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे Group Captain Shubhanshu Shukla