VIDEO: जब जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय को बेटी मानने से कर दिया था इंकार, कहा था- वो मेरी बहू है और उसकी मां...

इस इंटरव्यू में जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या को अपनी बेटी कहने से इनकार कर रही हैं. उन्होंने इस दौरान कहा कि ऐश्वर्या उनकी बेटी नहीं बल्कि बहू हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऐश्वर्या राय को बेटी कहने पर जया बच्चन ने दिया था ये जवाब
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अटकलों के बीच जया बच्चन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बहू ऐश को लेकर बात करती हुई नजर आ रही हैं. जया बच्चन से कई बार ऐश्वर्या राय को लेकर सवाल पूछे जा चुके हैं, जिनका हमेशा उन्होंने अपने ही बेबाकी भरे अंदाज में जवाब दिया. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग जया बच्चन को ट्रोल करने लगे हैं.

ऐश्वर्या के साथ सख्ती पर जवाब

दरअसल इस इंटरव्यू में जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या को अपनी बेटी कहने से इनकार कर रही हैं. उन्होंने इस दौरान कहा कि ऐश्वर्या उनकी बेटी नहीं बल्कि बहू हैं. इंटरव्यू में जया से पूछा गया कि क्या अभिषेक बच्चन की शादी के बाद वो अपनी बहू ऐश्वर्या के साथ सख्त रवैये से पेश आती थीं? इस सवाल के जवाब में जया बच्चन ने कहा कि एक सास के तौर पर उन्हें ऐश्वर्या को लेकर सख्त होने की कोई भी जरूरत नहीं है.
 

Jaya bachchan views on daughter and daughter-in-law
byu/No-Judgment6619 inBollyBlindsNGossip


जया ने बताया बेटी और बहू में फर्क

जया बच्चन ने आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि सख्त होने की जिम्मेदारी उन्होंने ऐश्वर्या की मां पर छोड़ दी है. यानी मां ही अपनी बेटी को डांट सकती है. इसके बाद जया बच्चन ने जो कहा, उसे लेकर अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. जया ने कहा कि बेटी और बहू में फर्क होता है. कई बार माता-पिता को बच्चे उतना सम्मान नहीं देते हैं. हालांकि अपने ससुराल वालों के साथ वो ऐसा नहीं कर सकते हैं. कुल मिलाकर जया बच्चन ने इंटरव्यू में बता दिया कि बहू और बेटी में क्या अंतर होता है. साथ ही उन्होंने ऐश को अपनी बेटी कहने से भी इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: ताल में Aishwarya Rai नहीं थीं सुभाष घई की पहली पसंद, इस एक्ट्रेस ने दिया धोखा तो डायरेक्टर ने उठाया था बड़ा कदम

अपने बच्चों के साथ सख्त थीं जया

इसी इंटरव्यू में जया बच्चन ने ये भी बताया कि वो अपने बच्चों अभिषेक और श्वेता के लिए काफी सख्त थीं, लेकिन ऐसा उन्होंने अपनी बहू ऐश्वर्या के साथ नहीं किया. क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐश की मां ने ये काम अच्छे से किया होगा. फिलहाल जया बच्चन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, ऐश्वर्या राय के फैंस उनसे खासे नाराज दिख रहे हैं.

 

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: बुरा फंसा Maulana Tauqeer, अगर Yogi की पुलिस ने ये File खुलवाई तो नपेगा! UP