जब नन्हें टाइगर श्रॉफ को गोद में लेकर अवॉर्ड लेने पहुंच गए थे जैकी श्रॉफ तो रेखा ने यूं लुटाया था प्यार, एक टक निहारते रहे सलमान तो अनिल कपूर ने...

सोशल मीडियो पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि जैकी नन्हें टाइगर श्रॉफ को गोद में लेकर अवॉर्ड लेने मंच पर पहुंच जाते हैं. इस मंच पर जैकी श्रॉफ के सामने रेखा खड़ी हैं, जो उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड देती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नन्हें टाइगर श्रॉफ को गोद में लेकर अवॉर्ड लेने पहुंच गए थे जैकी
नई दिल्ली:

जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनकी असली नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है. वह लगभग 9 भाषाओं की फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. सुभाष घई ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म 'हीरो' में कास्ट किया और उन्हें जैकी नाम दिया. इसमें उनकी हीरोईन मीनाक्षी शेषाद्रि थीं. यह फिल्‍म बड़ी हिट साबित हुई और रातों रात स्टार बन गए. उन्‍होंने फिल्मों में लगभग हर तरह के रोल किए. कम ही लोगों को पता होगा कि फिल्‍मों में आने से पहले जैकी ट्रक ड्राईवर हुआ करते थे.

जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने मेहनत से इंडस्ट्री में जगह बनाई. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण जैकी श्रॉफ ने पढ़ाई छोड़ दी थी. जैकी श्रॉफ एक्टर बनने से पहले मुंबई की एक चॉल में रहते थे. सुभाष घई की 'हीरो' से डेब्यू करने और स्टार बन जाने के बाद भी वह कई साल तक उसी चॉल में रहे. लेकिन हम आज बात करेंगे उनके बेटे टाइगर के बारे में, जिनके साथ जैकी बहुत ही प्यारा बॉन्डिंग शेयर करते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बाप- बेटे पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.  

वीडियो में देख सकते हैं कि जैकी नन्हें टाइगर श्रॉफ को गोद में लेकर अवॉर्ड लेने मंच पर पहुंच जाते हैं. इस मंच पर जैकी श्रॉफ के सामने रेखा खड़ी हैं, जो उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड देती दिख रही हैं. रेखा जैकी की गोद में सो रहे टाइगर के माथे को चूमती नजर आ रही हैं. पापा ने टाइगर को गोद में लिए हुए ही अपना पूरा स्पीच दिया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी वहां बैठे हैं. सभी जैकी पर प्यार लुटा रहे हैं. सलमान खान दोनों बाप- बेटे को एकटक निहार रहे हैं तो वहीं अनिल कपूर मुस्कराते हुए तालियां बजा रहे हैं. 

बता दें कि  टाइगर अब बड़े हो चुके हैं और पापा की तरह ही बड़े स्टार बन चुके हैं. टाइगर श्रॉफ 'बड़े मियां छोटे मियां', 'गणपत', 'बागी ', 'ईगल', 'स्क्रू ढीला' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. 

Featured Video Of The Day
Stray Dogs: शहर-शहर खूंखार कुत्तों का अटैक, Supreme Court के फैसले के बाद Dog Lovers vs Victims!