हिंदी सिनेमा में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्हें कड़ी मेहनत के बाद बड़ा मुकाम मिला है. इनमें ज्यादातर वो आउटसाइडर स्टार्स हैं, जो मायानगरी मुंबई में सिर्फ एक्टर बनने का सपना लेकर पहुंचे थे. इनमें कई सफल हुए तो कई गुमनाम हुए. कुछ ऐसे भी हैं, जो अपने अभिनय से ऐसी छाप छोड़ गए कि उन्हें चाहकर भी भुलाया नहीं जा सकता है. अभिनय में ज्यादातर वो स्टार पक्के हैं, जिन्होंने नाटक से अपने काम की शुरुआत की और इसमें एक नाम उस एक्टर का है, जिसने कभी हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के घर का एसी रिपेयर किया था. दरअसल, बात कर रहे हैं साल 2020 में हम सबको अलविदा कह चुके स्टार इरफान खान की.
राजेश खन्ना के घर ठीक किया AC
'पान सिंह तोमर' स्टार इरफान खान ने भी एक्टर बनने का सपना उस वक्त देखा था, जब वह बतौर इलेक्ट्रीशियन काम कर रहे थे. एक्टर ने बॉलीवुड में आज जो भी नाम कमाया है, अपने दम पर कमाया है. अपनी खूबसूरत आंखों से एक्टिंग करने वाले एक्टर इरफान ने एक्टर बनने से पहले जिंदगी में बड़े दुख झेले थे. इरफान ने दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह को एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जयपुर से मुंबई काम करने गए थे. एक्टर को पता था कि बाहर आने वाले कारीगर को ज्यादा तनख्वाह मिलती है. ऐसे में मुंबई में कई घरों में एसी, कूलर और पंखे ठीक करने लगे और एक दिन उन्हें राजेश खन्ना के घर का एसी ठीक करने का मौका मिला था.
पंखे की दुकान पर करते थे काम
इरफान ने बताया, जब मैं उनके घर गया तो एक बाई ने दरवाजा खोला था, उसने पूछा कौन हो? तो मैंने जवाब दिया एसी ठीक करने आया हूं, उसने कहा-आओ. इसके बाद वह दोबारा जयपुर गए और उनके पिता ने उन्हें किसी से मिलाया और पंखा ठीक करने वाले की दुकान में काम करने लगे. इरफान तब तक समझ चुके थे, इस काम से उनका बेड़ा पार नहीं होगा. इरफान ने सोच लिया था कि वह ड्रामा स्कूल ज्वॉइन करेंगे इस बीच उनके पिता का निधन हो गया. जब एक्टर से पूछा कि क्या उनके पिता को एक्टिंग करने से दिक्कत थी तो एक्टर ने कहा कि नहीं, लेकिन मां को परेशानी थी. इरफान ने बताया था कि एक्टर बनने के बाद जब भी मां के पास जाते तो वो कहती थीं इस काम को क्यों नहीं छोड़ देता. बता दें, 2020 में कोविड 19 के बीच इरफान खान का निधन हो गया था.
एक इलेक्ट्रीशियन जो बना सिनेमा का सुपरस्टार, राजेश खन्ना के घर का ठीक किया AC, फिर ऐसे चमकी किस्मत
हिंदी सिनेमा में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्हें कड़ी मेहनत के बाद बड़ा मुकाम मिला है. इनमें ज्यादातर वो आउटसाइडर स्टार्स हैं, जो मायानगरी मुंबई में सिर्फ एक्टर बनने का सपना लेकर पहुंचे थे. इनमें कई सफल हुए तो कई गुमनाम हुए.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
एक इलेक्ट्रीशियन जो बना सिनेमा का सुपरस्टार
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: अलर्ट के बाद सुरक्षाबालो का तलाशी अभियान जारी | NDTV India
Topics mentioned in this article