जब इस गंभीर समस्या से जूझ रहे थे ऋतिक रोशन, खुद को बाथरूम में कर लिया था बंद

ऋतिक रोशन हिंदी सिनेमा के बड़े सितारे हैं. 'ग्रीक गॉड' अपनी जबरदस्त एक्टिंग और डांसिंग मूव्स से फैंस को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. एक्टर ने अपनी फ़िल्म कहो ना...प्यार है, वॉर, कृष और धूम 2 जैसी फ़िल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब इस समस्या से जूझ रहे थे ऋतिक रोशन
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन हिंदी सिनेमा के बड़े सितारे हैं. 'ग्रीक गॉड' अपनी जबरदस्त एक्टिंग और डांस से फैंस को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. एक्टर ने अपनी फिल्म कहो ना...प्यार है, वॉर, कृष और धूम 2 जैसी फ़िल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि एक्टर हकलाने की समस्या से जूझ रहे थे? ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने हाल ही में बताया कि कैसे उनके बेटे ने हकलाने की वजह से खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था. राकेश रोशन ने हाल ही में ANI को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे ऋतिक ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था, क्योंकि उन्हें "धन्यवाद, दुबई" कहना मुश्किल लगता था.

राकेश ने बताया कि उनका बेटा हमेशा से ही उच्च शिक्षित और बुद्धिमान था, लेकिन हकलाने की समस्या के कारण वह हमेशा खुद को रोक लेता था. राकेश ने कहा, "मुझे बुरा लगता था कि उसके पास बोलने के लिए बहुत कुछ होता था, फिर भी वह हकलाने की वजह से हिचकिचाता था. वह 'डी' पर अटक जाता था. वह उस वाक्य को सीखने के लिए खुद को बाथरूम में बंद कर लेता था. उसने खुद पर बहुत मेहनत की. अब वह पिछले 10-12 सालों से हकलाता नहीं है."

राकेश ने इंटरव्यू में आगे बताया कि कैसे ऋतिक हमेशा अपनी हकलाने की समस्या को सुधारने के लिए दृढ़ संकल्पित थे. उन्होंने बताया कि वह हर सुबह एक घंटा अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू अखबारों को पढ़कर धाराप्रवाह बोलना सीखते थे. ऋतिक ने पहले हकलाने की अपनी समस्या के बारे में बताया था, जबकि राकेश ने बताया कि पिछले 10-12 सालों से ऋतिक हकलाने की समस्या के बिना बोलने में सक्षम हैं. इससे पहले, इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में ऋतिक ने बताया कि उन्हें कभी-कभी लगता था कि जीवन अनुचित है. ऐसा इसलिए था क्योंकि स्कूल में उन्हें हकलाने की इतनी बुरी बीमारी थी कि वे बोल नहीं पाते थे. स्कूल के दिन बहुत दर्दनाक थे और उससे भी बढ़कर, डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि वे कभी एक्टर नहीं बन सकते. वे इतने टूट गए थे कि महीनों तक वे इसे एक स्वप्न की तरह सोचते रहे.

 ऋतिक ने शेयर किया था, "मेरे पास कभी कोई दोस्त या गर्लफ्रेंड नहीं थी. मैं बहुत शर्मीला था और स्कूल से वापस आकर बस रोता था. मेरी रीढ़ की हड्डी में समस्या थी, डॉक्टरों ने कहा था कि 'तुम डांस नहीं कर सकते'. मैं इतना टूट गया था कि मैं महीनों तक जागता रहता और सोचता कि यह एक सपना है.  यह बहुत दुखद था और यह जानना कि मैं एक्टर नहीं बन सकता... मैं विकलांग हूं, उस भावना को फिर से जीना था. इसलिए यह बहुत दर्दनाक था."

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अगली बार फिल्म वॉर 2 में नजर आएंगे.  फिल्म का बहुप्रतीक्षित सीक्वल 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में आएगा. अयान मुखर्जी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और यह 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर का सिक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ थे. एक्शन ड्रामा फिल्म में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Stray Dogs: शहर-शहर खूंखार कुत्तों का अटैक, Supreme Court के फैसले के बाद Dog Lovers vs Victims!