जब सेट पर 4 घंटे लेट पहुंचे थे हनी सिंह, अजय देवगन से पड़ने वाली थी मार !

अजय देवगन की आने वाली फिल्म रेड 2, 1 मई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में हनी सिंह के गाने मनी मनी के लॉन्च के दौरान हनी ने एक मजेदार किस्सा सुनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनी सिंह ने सुनाया अजय देवगन से जुड़ा किस्सा
Social Media
नई दिल्ली:

हनी सिंह अपनी एल्बम ग्लोरी के साथ म्यूजिक सीन में धमाकेदार कमबैक कर चुके हैं. हनी के ब्लूटूथ एरा के गानों के साथ-साथ उनके लटेस्ट गानों पर भी लोग वाइब कर रहे हैं. इंडिपेंडेंट म्यूजिक के साथ हनी बॉलीवुड में भी गाने कर रहे हैं और इन गानों की रिपोर्ट भी अच्छी आई है. अजय देवगन की आने वाली फिल्म रेड 2 के लिए हनी का गाना “मनी मनी” रिलीज हुआ है और फैंस को पसंद आ रहा है. इस गाने के लॉन्च के दौरान हनी ने अजय देवगन के साथ अपने 11 साल पुराने कोलैब्रेशन के दौरान हुआ किस्सा शेयर किया. सेट पर 4 घंटे लेट आने के बाद अजय के रिएक्शन पर क्या बोले हनी आइए जानते हैं.

अजय देवगन की आने वाली फिल्म रेड 2, 1 मई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में हनी सिंह के गाने मनी मनी के लॉन्च के दौरान हनी ने फिल्म सिंघम रिटर्न्स के गाने ‘आता माझी सटकली' के शूट पर 4 घंटे लेट पहुंचने का किस्सा बताया. हनी ने कहा, “मुझे लगा उस दिन तो मेरी पिटाई होने वाली है! लेकिन अजय सर ने मुझसे प्यार से मुलाकात की और मैं उनका और बड़ा फैन बन गया. रेड 2 के सेट पर मैं समय पर पहुंचा था. मैंने अपनी काफी गलतियां सुधारी हैं. उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला खासतौर पर अगर इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलनी हो तो.” मनी मनी एक पार्टी नंबर है जिसमें जैक्लीन फर्नैनडिज  और हनी सिंह साथ नजर आए हैं.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav पर Akhilesh Yadav के बयान पर CM Yogi का Ayodhya से सपा पर बड़ा हमला | Diwali 2025