ईशा ने जब अमृता राव को मारा थप्पड़, मां हेमा मालिनी ने किया था बेटी का बचाव, बोलीं- 'वो डिजर्व करती थी...'

ये मामला 2006 का है, जब फिल्म प्यारे मोहन की शूटिंग चल रही थी. इस फिल्म में ईशा और अमृता के साथ फरदीन खान और विवेक ओबेरॉय भी थे. भले ही फिल्म फ्लॉप हो गई, लेकिन ईशा-अमृता का झगड़ा खूब चर्चा में रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमृता को थप्पड़ मारने पर हेमा ने किया था बेटी ईशा का बचाव
नई दिल्ली:

दिग्गज स्टार्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने मम्मी-पापा के नक्शे-कदम पर चलते हुए ईशा ने भी फिल्मों में कदम रखा. उन्होंने साल 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से डेब्यू किया था. युवा, धूम, मैं ऐसा ही हूं जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ईशा का करियर कभी ऊपर तो कभी नीचे जाता रहा. प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा ईशा अपने गुस्से के लिए भी जानी जाती हैं. जब भी ईशा के गुस्से की बात होती है, तो अमृता राव के साथ उनका झगड़ा जरूर याद आता है. उस झगड़े में ईशा ने अमृता को थप्पड़ मार दिया था, और उन्हें इसका कोई अफसोस भी नहीं था. हैरानी की बात ये है कि हेमा मालिनी ने भी बेटी की इस हरकत को जायज ठहराया.

हेमा मालिनी ने भी दिया साथ

एक बार ईशा और हेमा मालिनी 'आप की अदालत' शो में पहुंचीं थीं. वहां ईशा ने खुद माना कि उन्होंने अमृता को थप्पड़ मारा था. ईशा ने कहा था कि किसी ने अगर कुछ गलत किया और बातों से समझाने पर भी ना समझे, तो... जब होस्ट ने हेमा मालिनी से इस पर रिएक्शन मांगा, तो उन्होंने भी ईशा को सपोर्ट किया. हेमा मालिनी ने कहा कि अगर कोई बार-बार गलत बातें करता है और समझाने पर भी ना समझे, तो फिर अलग तरीके से समझाना ही पड़ता है.

ईशा ने क्यों मारा था थप्पड़?

ये मामला 2006 का है, जब फिल्म प्यारे मोहन की शूटिंग चल रही थी. इस फिल्म में ईशा और अमृता के साथ फरदीन खान और विवेक ओबेरॉय भी थे. भले ही फिल्म फ्लॉप हो गई, लेकिन ईशा-अमृता का झगड़ा खूब चर्चा में रहा. एक पुराने इंटरव्यू में ईशा ने बताया, ‘हां, मैंने अमृता को थप्पड़ मारा था. एक दिन पैक-अप के बाद उसने मुझे मेरे डायरेक्टर इंद्र कुमार और कैमरा मैन के सामने गाली दी. मुझे लगा ये बहुत गलत था. अपनी इज्जत और सेल्फ-रेस्पेक्ट के लिए, मैंने गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मार दिया. मुझे कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि उस वक्त उसने जो किया, उसके लिए वो पूरी तरह जिम्मेदार थी.'

बाद में ईशा ने अमृता को माफ कर दिया

हालांकि, ईशा ने इस बात को भुला दिया और अमृता को माफ कर दिया. लहर रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा था कि अमृता राव ने अपनी गलती मानी. उन्होंने ईशा देओल से माफी भी मांगी. जिसके बाद ईशा देओल ने ने उन्हें माफ कर दिया.  

Featured Video Of The Day
Gandhinagar में 'I Love Muhammad' vs 'आई लव Mahadev' मामले से Garba के दौरान कैसे भड़की Violence?
Topics mentioned in this article