जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से की थी जीतेंद्र से शादी न करने की विनती!

हेमा मालिनी की बायोपिक हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल के एक हिस्से में उनके पिता और धर्मेंद्र से जुड़ा किस्सा पढ़ने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
धर्मेंद्र पर बरसे थे हेमा मालिनी के पिता
नई दिल्ली:

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की केमेस्ट्री शोले, सीता और गीता, दिल्लगी, द बर्निंग ट्रेन और ड्रीम गर्ल सहित कुछ यादगार फिल्मों में देखने को मिली. वहीं जब धर्मेंद्र ने 1980 के दशक में "ड्रीम गर्ल" हेमा मालिनी से शादी की, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन उनकी प्रेम कहानी किसी परियों की कहानी जैसी नहीं थी कि सब आसानी से हो गया. दरअसल, धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे भी थे. इसके कारण इस लेजेंड जोड़ी की शादी में परेशानियां आई. हालांकि एक और प्रौब्लम थी कि धर्मेंद्र की मैरिड लाइफ के कारण हेमा मालिनी के माता-पिता भी राजी नहीं थे. 

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस की बायोपिक हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल का एक वायरल हिस्से में बताया गया कि हेमा मालिनी के पिता वी.एस. रामानुजम चक्रवर्ती, धर्मेंद्र पर उनके दरवाजे पर आने के बाद पर चिल्लाए. उन्होंने कहा, “तुम मेरी बेटी की जिंदगी से बाहर क्यों नहीं चले जाते? आप एक शादीशुदा आदमी हैं, आप मेरी बेटी से शादी नहीं कर सकते.'' कथित तौर पर, हेमा मालिनी के माता-पिता ने उनकी शादी जीतेंद्र के साथ तय की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से जीतेंद्र से शादी करने की "गलती" न करने की "विनती" की थी.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, जीतेंद्र ने अपने एक करीबी दोस्त से कहा था, ''मैं हेमा से शादी नहीं करना चाहता. मुझे उससे प्यार नहीं है. उसे मुझसे प्यार नहीं है. लेकिन मेरा परिवार यह चाहता है, इसलिए मैं भी ऐसा कर सकता हूं. और वह बहुत अच्छी लड़की है.” गौरतलब है कि जीतेंद्र और हेमा मालिनी ने जय काली, दुल्हन, वारिस, गहरी चाल, किनारा और खुशबू जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. लेहरें रेट्रो के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, हेमा मालिनी ने जीतेंद्र के साथ अपने इक्वेशन के बारे में कहा, "यह लाइफ में होता रहता है. कभी भी कुछ भी अपने दिल में न रखें. आपको बस माफ करना है और भूल जाना है. आगे बढ़ते जाना है ना जीवन में.

Advertisement

बता दें, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं, जबकि फिल्मी दुनिया में आने से पहले धर्मेंद्र ने 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की, जिनसे उनके चार बच्चे, सनी, बॉबी विजेता और अजिता देओल हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?