जब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा ने कहा था, मुझे अब भी नहीं लगता कि हम पति-पत्नी हैं मैं उसे...

गोविंदा और सुनीता आहूजा पिछले 37 साल से शादीशुदा है. अपनी शादी की 25वीं एनिवर्सरी पर उन्होंने दोबारा सात फेरे लिए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाह ने पकड़ा जोर
नई दिल्ली:

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 37 साल हो चुके हैं. हालांकि कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये कपल अब अलग हो रहा है. कहा जा रहा है कि वे लंबे समय से अलग रह रहे हैं. अभी तक ये केवल अफवाहें हैं और उन्होंने आधिकारिक तौर पर अलग होने का कोई ऐलान नहीं किया है. हालांकि इन अफवाहों के बीच कई लोग उनके पुराने इंटरव्यू खंगाल रहे हैं. इन इंटरव्यू में सुनीता ने खुलकर अपने पति के स्टारडम, उनकी शादीशुदा जिंदगी और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई मुद्दों पर बात की.

एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने खुलासा किया कि वह गोविंदा से अब भी उसी लहजे में बात करती हैं जैसे पहले किया करती थीं. अपने रिश्ते के बारे में सुनीता ने Hautterlfy से कहा, "मुझे अभी भी ऐसा नहीं लगता कि हम पति-पत्नी हैं. मैं अभी भी उन्हें 'अब्बे' कहकर बुलाती हूं और वे भी मुझे इसी तरह से बुलाते हैं. हम एक-दूसरे से इसी तरह बात करते हैं. गाली-गलौच उनकी बातचीत का एक हिस्सा हैं मैं कभी-कभी उनसे पूछती हूं 'क्या तुम मेरे पति हो?"

एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि कैसे उन्होंने खुद को गोविंदा की मां की पसंद के हिसाब से तैयार किया. टाइम आउट विद अंकित पॉडकास्ट पर स्टार वाइफ ने एक बार खुलासा किया, "मेरी मां को यह पसंद नहीं आएगा... मैंने उनसे कहा कि ठीक है, चलो साड़ी पहनते हैं, क्या इससे कोई फर्क पड़ेगा? किसी भी तरह से मुझे उन्हें मनाना पड़ा. मैंने कहा, ठीक है, मैं साड़ी पहनूंगी और इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मैं किसी भी कीमत पर उन्हें इंप्रेस करना चाहती थी."

Advertisement

इस बीच गोविंदा के परिवार के सदस्यों- कृष्णा अभिषेक, आरती सिंह और कश्मीरा शाह ने तलाक की खबरों पर हैरानी जताई है. दूसरी तरफ एक्टर से खुद इस बारे में पूछा गया. उन्होंने ईटाइम्स को बताया, "केवल बिजनेस से जुड़ी बातचीत चल रही है... मैं अपनी फिल्में शुरू करने की प्रोसेस में हूं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf की संपत्तियों पर Atiq Ahmed के परिवार का कब्जा, NDTV के पास जांच Report और FIR की कॉपी |UP News