गोविंदा की कुंडली में थे दो शादी के योग, एक्टर ने खुद किया था खुलासा

गोविंदा ने एक इंटरव्यू में खुद अपने लिए एक बात कही थी और साथ ही बताया था कि उन्होंने सुनीता आहूजा से शादी क्यों की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक की अफवाह के चलते सुर्खियों में हैं
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में कई ऐसे टैलेंटेड कलाकार हैं जो अपनी एक्टिंग स्किल, डांसिंग स्किल, डायलॉग डिलीवरी के लिए लोगों को अभी तक याद हैं. उनमें से एक नाम हैं गोविंदा जिन्होंने 1990s में मशहूर एक्टर गोविंदा ने टैलेंट से करोड़ो लोगों का दिल जीता था. साथ ही ये अपने समय के सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स में से एक थे. इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो 11 मार्च 1987 को गोविंदा ने अपनी गर्लफ्रेंड सुनीता से मंदिर में शादी की. गोविंदा ने अपनी शादी की बात को 4 साल तक मीडिया से छुपकर रखा. गोविंदा ने और 1991 में बेटी टीना अहूजा के जन्म पर अपनी शादी का राज खोला. 

गोविंदा की कुंडली में दो शादी के योग !

गोविंदा और सुनीता की शादी ने काफी मुश्किलों का सामना किया था. इसका सबसे बड़ा कारण गोविंदा के पास्ट अफेयर्स भी थे. उन दिनों नीलम कोठारी, रानी मुखर्जी और दिव्या भारती के साथ उनका नाम जुड़ा. इतना ही नहीं गोविंदा ने खुद भी स्टारडस्ट के इंटरव्यू में अपने अफेयर्स का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने सुनीता से सिर्फ अपने वादे की वजह से शादी की थी. क्योंकि वह उनसे वादा कर चुके थे.

अपने इसी इंटरव्यू में पत्नी सुनीता के लिए कहा कि "क्या पता कल मैं फिर किसी के साथ इन्वॉल्व हो जाऊं और शायद उसी से शादी भी कर लूं, जब सुनीता इसके लिए खुद को तैयार कर लेगी तभी मैं फ्री महसूस कर सकूंगा और मेरी कुंडली में दो शादी भी लिखी हैं." वैसे अगर इस दो शादी वाली बात को घुमा कर देखा जाए तो 1987 में शादी के बाद गोविंदा ने 25वीं सालगिरह पर सुनीता आहूजा के साथ दोबारा सात फेरे लिए थे. फिलहाल ये गोविंदा और सुनीता तलाक की अफवाह को लेकर चर्चा में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka: हुबली में दुकान कर्मचारी को कपड़े दिखाते समय आया Heart Attack | News Headquarter