जब गुस्से में आकर हेमा मालिनी के मेकअप पर इस सुपरस्टार ने मार दी थी लात, आधे दिन की शूटिंग हो गई बर्बाद

साल 1975 में आई फिल्म धर्मात्मा में फिरोज खान, रेखा और हेमा मालिनी ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि फिरोज खान का गुस्सा देखकर हेमा मालिनी भी डर गई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब गुस्से में आकर हेमा मालिनी के मेकअप पर फिरोज खान ने मार दी थी लात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर फिरोज खान आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में आज भी आईकॉनिक हैं. ठीक इसी तरह से उनकी फिल्म धर्मात्मा भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जिसमें उनके अपोजिट हेमा मालिनी और रेखा नजर आई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फिरोज खान को इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने हेमा मालिनी के मेकअप बॉक्स पर जोर से लात मारी थी. इसके कारण उनके आधे दिन की शूटिंग भी इफेक्ट हुई, आइए आपको बताते हैं इस किस्से के बारे में.

जब फिरोज खान को आया गुस्सा तो हेमा मालिनी

इंस्टाग्राम पर sonytvofficial नाम से बने पेज पर एक डांस रियलिटी शो का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में फरदीन खान अपने पिता फिरोज खान के गुस्से के बारे में बता रहे हैं. दूसरी तरफ हेमा मालिनी भी बैठी हुई हैं, उन्होंने बताया कि फिल्म धर्मात्मा की शूटिंग के दौरान फिरोज खान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था और उन्होंने ना आव देखा न ताव और बीच में रखे हेमा मालिनी के मेकअप बॉक्स पर लात मार दी. इस पर हेमा मालिनी कहती हैं कि उनका गुस्सा बहुत तेज था. उन्होंने देखा नहीं कि सामने क्या रखा और गलती से मेरे मेकअप बॉक्स पर लात मार दी, जिससे आधे दिन की शूटिंग खराब हो गई. सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी का यह थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं.

Advertisement

रेशमा के रोल में नजर आई थीं हेमा मालिनी

फिल्म धर्मात्मा में फिरोज खान ने रणबीर का किरदार निभाया था, वहीं हेमा मालिनी रेशमा के रूप में नजर आई थीं. दोनों का गाना तेरे चेहरे में वह जादू है बिन डोर खिंचा चला आता हूं एक आईकॉनिक सॉन्ग हैं, जिसमें दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री दिखी थी. यह फिल्म एक गैंगस्टर के अपने बेटे से मतभेद पर बेस्ड थी, जब बेटे को पता चलता है कि उसकी बहन और मंगेतर सभी की हत्या पिता ने कर दी है, तब वह बदला लेने की कोशिश करता है. इस फिल्म का डायरेक्शन भी फिरोज खान ने किया था. यह फिल्म 30 अप्रैल 1975 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Agricultural Laws को लेकर धमकी वाले दावे की Rohan Jaitley ने खोली पोल
Topics mentioned in this article