गोविंदा ने 39 साल पहले साइन की थीं 75 फिल्में लेकिन इस सुपरस्टार की सलाह पर छोड़नी पड़ी 25 मूवी, लौटाना पड़ा था साइनिंग अमाउंट

क्या आप जानते हैं कि 80s और 90s के सुपरस्टार गोविंदा ने 21 साल की उम्र में पांच या 10 फिल्में साइन कर ली थी. लेकिन दिलीप कुमार के कहने पर उन्होंने 25 फिल्मों को छोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Govinda Movies: गोविंदा ने 21 की उम्र में साइन की थी 75 फिल्में
नई दिल्ली:

गोविंदा 80 और 90 के दशक के वो सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से तो फैंस का दिल जीता ही. लेकिन अपने डांस से फैंस को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. उनकी हीरो नंबर 1, हद कर दी आपने, दुल्हे राजा, कुली नंबर 1 और पार्टनर जैसी फिल्में आज भी फैंस के बीच चर्चा का विषय है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने एक साथ 70 से ज्यादा फिल्में साइन कर ली थी. जी हां गोविंदा ने एक बार याद किया था कि उन्होंने 21 साल की उम्र में 75 फिल्में साइन कर ली थीं. लेकिन एक सुपरस्टार ने उन्हें 25 फिल्मों को छोड़ने के लिए कहा था. 

मनीष पॉल के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने याद किया कि कैसे उन्होंने 21 साल की उम्र में 75 फिल्में करने के लिए हां कर दिया था. उन्होंने कहा, "मैं फिल्म लाइन में कहां आया, मुझे फिल्म लाइन थमाई गई थी. ऊपर वाले ने फिल्म लाइन दी थी कि भैया इसे संभालिए." इसके बाद दिवंगत दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए गोविंदा ने बताया कि उन्होंने उन्हें 25 फिल्में छोड़ने की सलाह दी थी.

ये भी पढ़ें- मामा गोविंदा और भाई कृष्णा अभिषेक की लड़ाई पर बोलीं आरती सिंह, शादी के दिन को किया याद

हीरो नंबर 1 एक्टर ने उन्हें बताया कि उन्हें निर्माताओं से साइनिंग अमाउंट मिल गया है. गोविंदा ने चुटकी लेते हुए कहा, "मैं पैसे लौटाऊंगा कैसे?" दिलीप कुमार ने तब उन्हें यह कहकर मनाया कि भगवान ऐसा करेंगे और उनसे पैसे वापस करने को कहा. गोविंदा उनकी सलाह पर सहमत हो गए. गोविंदा ने बताया कि वह सेट पर बीमार हो जाते थे और लगातार काम करने की वजह से उन्हें अक्सर अस्पताल जाना पड़ता था. इतना ही नहीं उन्होंने खुलासा किया कि एक बार वह 16 दिनों तक सोए नहीं थे, क्योंकि वह लगातार दो सप्ताह तक सेट पर काम कर रहे थे.

Featured Video Of The Day
Super Typhoon Ragasa का चीन-ताइवान पर कहर, 17 मौतें, 124 लापता, 19 लाख निकाले | Syed Suhail | NDTV