जब हेमा मालिनी से शादी करने पर धर्मेंद्र के किरदार पर उठे सवाल, पहली पत्नी ने दिया था साथ

धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी से शादी कर ली थी. इसके बाद उन पर कई सवाल खड़े किए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
धर्मेंद्र
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में रही है. उन्होंने पहली पत्नी प्रकाश कौर से तलाक लिए बिना ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी कर ली थी. इसके कुछ समय बाद उन्हें वुमनाइजर जैसे टैग दिए जाने लगे थे. जब धर्मेंद्र की इमेज पर इस तरह के दाग लगाए जाने लगे तो उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर उनके सपोर्ट में आई थीं. स्टारडस्ट को दिए एक पुराने इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने उन लोगों को अच्छी झाड़ लगाई थी जो उनके पति के किरदार पर कीचड़ उछाल रहे थे. उन्होंने कहा था, मेरे ही पति क्या कोई भी आदमी हेमा को पसंद करता. आपकी हिम्मत कैसे हुए मेरे पति पर उंगली उठाने की जब आधी इंडस्ट्री यही कर रही है?? दूसरे हीरो के भी अफेयर भी होते हैं और वे दूसरी शादी भी कर रहे हैं. 

प्रकाश कौर ने कहा, धर्मेंद्र एक आइडल पति नहीं बन पाए लेकिन उन्होंने मेरे साथ हमेशा अच्छा व्यवहार रखा. उनके मुताबिक वे एक अच्छे पिता साबित हुए हैं. बता दें कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी 1954 में हुई थी. उनके चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता हैं. धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से 2 मई 1980 में शादी की थी. उनके साथ उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं. 

Advertisement

पोते की शादी में प्रकाश कौर के साथ दिखे थे धर्मेंद्र

18 जून को सनी देओल के बेटे करन की शादी थी. इस मौके पर पूरा परिवार इकट्ठा हुआ. धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ पोते को आशीर्वाद देते दिखे. इस मौके पर मीडिया से दूर रहने वालीं सनी देओल की पत्नी भी दिखीं. फैमिली फोटोज में सभी को साथ देखकर फैन्स भी काफी इमोशनल हुए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?