जब खुद को हीरो न मानने पर धरम पाजी ने जड़ दिया था इस शख्स को थप्पड़, जॉनी लीवर ने सुनाया मजेदार किस्सा

बॉलीवुड में कई किस्से बेहद मशहूर हैं, जिनकी आज भी चर्चा होती है. ऐसा ही एक किस्सा धरम पाजी से भी जुड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धर्मेंद्र ने जब अपने फैन को जड़ दिया था थप्पड़
नई दिल्ली:

चुलबुले एक्टर धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव में भी मस्तमौला जिंदगी जीते हैं. उन्हें अक्सर ही किसी रियलिटी शोज में देखा जाता है. उनकी हाल ही में कई फिल्में भी आई हैं. उनकी लाइफ को लेकर कई दिलचस्प किस्से हैं. उनमें से एक कॉमेडी किंग जानी लीवर ने सुनाया है. जानी लीवर का एक इंटरव्यू इन दिनों खूब चर्चा में हैं. जिसमें वो कई सुपरस्टार्स को लेकर मजेदार खुलासे किए हैं. उन्होंने बॉलीवुड के 'ही मैन' धर्मेंद्र के बारे में भी इंस्ट्रेटिंग बातें बताई हैं. बता दें कि जानी लीवर धर्मेंद्र के बड़े फैन हैं. आइए जानते हैं क्या किस्सा उन्होंने धरम पाजी को लेकर सुनाया.

हीरो न मानने पर धर्मेंद्र ने मारा जोरदार तमाचा

रणवीर अलाहाबादिया को दिए एक इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने बताया कि 'धरम पाजी जबरदस्त इंसान हैं. उनकी फिल्मी और रियल दोनों लाइफ एक जैसी ही है. बेहद डाउन टू अर्थ धर्मेंद्र डेयरिंग भी हैं. जब तक मस्ती से जी रहे हैं तो सही है अगर एक बार सिर घूमा तो फिर वे नहीं देखते कि सामने कौन हैं. धर्मेंद्र जी के साथ हमने काफी वक्त बिताया है. कई किस्से मशहूर भी हैं लेकिन एक बार धरम पाजी लिफ्ट में जा रहे थे, तभी एक शख्स टेढ़े होकर कह रहा था कि क्या ये धर्मेंद्र हैं. मुझे तो इस पर भरोसा ही नहीं हो रहा है. फिर उसने पूछ भी लिया कि क्या आप ही धर्मेंद्र हैं. मुझे तो बिल्कुल भी यकीन नहीं है. उसकी बात सुनकर धरम पाजी ने उसे एक जोरदार तमाचा दे मारा और फिर बोले अब यकीन आया या नहीं. इसके बाद वे चले गए. सिर्फ धर्मेंद्र ही ऐसा कर सकते हैं.

बॉलीवुड के दूसरे बोल्ड एक्टर कौन

जॉनी लीवर ने इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड में दो ही एक्टर बेहद बोल्ड थे. पहले धर्मेंद्र और दूसरे विनोद खन्ना. इन दोनों से लोग डरते भी थे. वो बात अलग है कि धरम पाजी को कई बार कोर्ट-कचहरी भी जाना पड़ा है.' जॉनी लीवर ने बताया कि जिन-जिन एक्टर्स के साथ उन्होंने काम किया है, उनमें से कौन-कौन अभी उनके संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में वे धरम पाजी से मिले थे. 'मैं उनका इतना बड़ा फैन हूं कि उनकी फिल्म 'फूल और पत्थर' एक-दो बार नहीं 15 बार देखी है. गोविंदा मेरे फेवरेट हैं और उनसे कभी-कभी मुलाकात होती है. हम दोनों की खूब जमती भी है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal BREAKING: SP MP Ziaur Rahman Barq पर बिजली चोरी का Case दर्ज, मीटर से छेड़छाड़ के मिले सबूत