जब हेमा मालिनी की खातिर साइकिल उधार लेने पर मजबूर हो गए थे धर्मेंद्र, जान पर बन आई थी बात

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की मोहब्बत से जुड़ा एक किस्सा है, जब धर्मेंद्र को हेमा की खातिर एक अदने से साइकिल वाले से इल्तिजा भी करनी पड़ी और उधार भी लेना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जब धर्मेंद्र ने हेमा के लिए मांगी थी साइकिल उधार
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के मोहब्बत के किस्से चाहें जितने भी सुन लें कम ही पड़ते हैं. दोनों से जुड़ा अक्सर ऐसा किस्सा सामने आ ही जाता है जिसे जानने के बाद लगता है कि ये किस्सा तो पहले कभी सुना ही नहीं. दोनों के मोहब्बत से जुड़ा एक ऐसा ही अफसाना है, जब धर्मेंद्र को हेमा मालिनी की खातिर एक साइकिल वाले से इल्तिजा करनी पड़ी और उधार भी लेना पड़ा. इसके बाद भी कुछ ऐसा हुआ कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को भीड़ से बचने के लिए दूसरी जुगत लगानी पड़ी. ये किस्सा फिल्म रजिया सुल्तान से जुड़ा है.

साइकिल वाले से मांगा उधार

ये बात उस समय की है जब धर्मेंद्र और हेमा मालिनी लंबी चौड़ी कास्ट के साथ फिल्म रजिया सुल्तान की शूटिंग कर रहे थे. एक शूटिंग लोकेशन पर काम भी पूरा हो गया, लेकिन वापसी के लिए आने वाली गाड़ी में समय था. इंतजार की वजह से हेमा मालिनी परेशान होने लगीं. हेमा मालिनी को परेशान होता देख धर्मेंद्र से रहा नहीं गया. उन्होंने पास में ही खड़े एक दूधवाले से उसकी साइकिल उधार मांग ली और कहा कि होटल पहुंचते ही साइकिल वापस दे देंगे. इसके बाद उन्होंने हेमा मालिनी को साइकिल पर पीछे बिठाया और होटल के लिए रवाना हो गए.

धर्मेंद्र-हेमा को भीड़ ने घेरा 

लेकिन ये काम बहुत आसान नहीं था. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र को लोगों ने पहचान लिया और उनकी एक झलक पाने के लिए उन्हें घेरना शुरू कर दिया. इसके बाद धर्मेंद्र ने साइकिल को तेजी से पैडल मारने शुरू किए ताकि भीड़ में घिरने से बच सकें. और, तेजी से साइकिल चलाते हुए दोनों होटल पहुंचे. तब जाकर धर्मेंद्र ने राहत की सांस ली. ये किस्सा खुद हेमा मालिनी एक बार सुना चुकी हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Assembly SIR Controversy: मानसून सत्र में विपक्ष ने Voter List Revision पर जमकर किया बवाल