धर्मेंद्र ने जब कविता के साथ खुद को बताया इस सुपरस्टार को फैन, बोले- कितने भी बड़े तुर्रम आ जाएं लेकिन वो...

ये बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि धर्मेंद्र एक एक्टर के भी जबरदस्त फैन थे. एक्टिंग की दुनिया में आकर करियर बनाने का क्रेडिट भी धर्मेंद्र अपने उसी फेवरेट एक्टर को देते हैं. चलिए आपको बताते हैं धर्मेंद्र के फेवरेट वो एक्टर कौन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र ने खुद को बताया था इनका फैन
नई दिल्ली:

ऐसे बहुत से हिंदी फिल्मों के फैन्स होंगे जो धर्मेंद्र को दिलो जान से चाहते हैं. उनका अपना एक दौर रहा है. वो ऐसे हीरो थो जो एक्शन अवतार में भी जंचते थे और रोमांटिक रोल में आकर हसीनाओं को दीवाना बना देते थे. ऐसे दिग्गज कलाकार की पसंद की बात करें तो एक ही नाम जेहन में आता है कि उन्हें हेमा मालिनी बहुत पसंद थी. ये बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि वो एक एक्टर के भी जबरदस्त फैन थे. एक्टिंग की दुनिया में आकर करियर बनाने का क्रेडिट भी धर्मेंद्र अपने उसी फेवरेट एक्टर को देते हैं. चलिए आपको बताते हैं धर्मेंद्र के फेवरेट वो एक्टर कौन हैं.

इस एक्टर के फैन हैं धर्मेंद्र

धर्मेंद्र खुद एक बेहद उम्दा कलाकार हैं. लेकिन उनके फेवरेट एक्टर सिर्फ और सिर्फ एक स्टार हैं और  वो हैं दिलीप कुमार. एक रियलिटी शो में खुद धर्मेंद्र ने ये खुलासा किया. इस रियलिटी शो में सलमान खान ने उनसे पूछा कि उनका फेवरेट एक्टर कौन है. तब धर्मेंद्र ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ दिलीप कुमार. इसके आगे उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि उन्हीं से रौशनी चुराकर कर अपनी हसरत के दिए रोशन कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि इस दुनिया में कोई भी एक्टर आ जाए. कितने भी बड़े तुर्रम आ जाएं लेकिन वो दिलीप कुमार की हाईट नहीं छू सकते.

Advertisement

इस तरह जताया प्यार

धर्मेंद्र न सिर्फ दिलीप कुमार के मुरीद रहे हैं बल्कि उनके अच्छे दोस्त भी रहे हैं. धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार के लिए कहा कि मुझे हमेशा ऐसा लगा कि वो मेरे सगे भाई हैं बस दूसरी मां से पैदा हुए हैं. उनके मुताबिक दिलीप कुमार खाने के बहुत शौकीन थे और धर्मेंद्र के आते ही खाने की बात लेकर बैठ जाते थे. इस मौके पर सलमान खान ने भी कहा कि वो एक डिग्निफाइड पर्सनालिटी थे. सिर्फ इस मौके पर ही नहीं धर्मेंद्र कई बार दिलीप कुमार को याद करते रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asia Cup 2025 BIG BREAKING: India Pakistan Tension के बीच रद्द हो सकता है टूर्नामेंट - रिपोर्ट |BCCI
Topics mentioned in this article